Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अक्टूबर में टोयोटा ने 13,601 और महिंद्रा ने 51,383 वाहन बेचे

अक्टूबर में टोयोटा ने 13,601 और महिंद्रा ने 51,383 वाहन बेचे

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अक्टूबर 2015 के महीने में 13,601 वाहनों की बिक्री की। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 12,556 वाहन बेचे थे।

Shubham Shankdhar
Updated : November 05, 2015 17:26 IST
अक्टूबर में टोयोटा ने 13,601 और महिंद्रा ने 51,383 वाहन बेचे
अक्टूबर में टोयोटा ने 13,601 और महिंद्रा ने 51,383 वाहन बेचे

नई दिल्ली: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अक्टूबर 2015 के महीने में 13,601 वाहनों की बिक्री की। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 12,556 वाहन बेचे थे। कंपनी के निदेशक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) एन. राजा ने एक बयान में कहा, त्यौहारी सीजन चालू रहने से जनवरी से अक्टूबर के बीच बिक्री में 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 12,403 वाहनों की बिक्री की, जबकि 1,198 वाहनों का निर्यात किया। राजा ने कहा कि इटियॉस सीरीज की बिक्री जनवरी-अक्टूबर में 12 प्रतिशत बढ़ी है। इस वृद्धि का श्रेय हाल ही में लॉन्च न्यू लिवा को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें – Top Of The World – टोयोटा बनी दुनिया की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, जनरल मोटर्स और फॉक्सवैगन को पछाड़ा

महिंद्रा की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की अक्टूबर महीने में बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 51,383 वाहनों की रही है। कंपनी की TUV 300 की बेहतर मांग से बिक्री में इजाफा हुआ है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 42,780 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बयान में कहा कि अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 48,815 इकाई की रही, जो अक्टूबर, 2014 में 40,278 इकाई रही थी।

माह के दौरान कंपनी का निर्यात तीन प्रतिशत बढ़कर 2,568 वाहन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 2,502 इकाई रहा था। यात्री वाहनों स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 500, जाइलो, बोलेरो और वेरिटो की बिक्री इस दौरान 19 प्रतिशत बढ़कर 20,255 से 24,060 इकाई पर पहुंच गई। वहीं वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 14,345 से 18,756 वाहनों पर पहुंच गई।

M&M के मुख्य कार्यकारी (आटोमोटिव डिवीजन) प्रवीण शाह ने कहा, हम अक्टूबर, 2015 के अपने प्रदर्शन से खुश हैं। इस दौरान हमने 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। विशेषरूप से हाल में पेश टीयूवी 300 के अलावा एक्सयूवी 500, स्कॉर्पियो, बोलेरो और पिक अप्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।

ये भी पढ़ें – Top ग्‍लोबल ब्रांड रैंकिंग: टेक्‍नोलॉजी कंपनियों का दबदबा कायम, एप्पल नंबर वन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement