मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का डिजिटल बैंकिंग में भी दबदबा है और महीने में होने वाले मोबाइल बैंकिंग लेनदेन में उसकी हिस्सेदारी 38 प्रतिशत है। SBI ने भारतीय रिजर्व बैंक के दिसंबर 2015 के आंकड़ों के हवाले से आज यह जानकारी दी। इसके अनुसार बीते महीने में कुल मोबाइल बैंकिंग लेन देन में एसबीआई का हिस्सा संख्या के लिहाज से 38.44 प्रतिशत रहा। वहीं मूल्य के लिहाज से एसबीआई का हिस्सा 35.97 प्रतिशत रहा। इसके अनुसार दिसंबर में एसबीआई मोबाइल बैंकिंग खंड में 17,636 करोड़ रुपए मूल्य के 151.83 लाख लेनदेन के साथ पहले स्थान पर रहा।
मोबाइल बैंकिंग खंड मे संख्या के लिहाज से एसबीआई अपने करीबी बैंकों से कहीं आगे है। इसके अनुसार दिसंबर 2015 में इस खंड में ICICI बैंक ने केवल 70.01 लाख लेन देन, एक्सिस बैंक ने 60.28 लाख लेन देन व एचडीएफसी बैंक ने 39.13 लाख लेन देन दर्ज किए।
एसबीआई की चेयरपर्सन अरंधति भट्टाचार्य ने इस पर कहा कि मोबाइल बैंकिंग आकार के लिहाज से बैंक अप्रैल 2015 से ही अव्वल स्थिति में कायम है। उन्होंने कहा कि बैंक ने गैर खुदरा ग्राहकों के लिए अनुकूल मोबाइल एप शुरू किया जिसके बाद औसत लेनदेन आकार में बहुत बढोतरी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत कटौती कर सकता है रिजर्व बैंक: ड्यूश