Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इसी महीने निपटा लें अपने जरूरी काम, जुलाई में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

इसी महीने निपटा लें अपने जरूरी काम, जुलाई में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

जुलाई में आपको कैश की कमी से जूझना पड़ सकता है क्योंकि लगभग 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बेहतर होगा आप इसी महीने बैंक जुड़े अपने जरूरी काम को निपटा लें।

Dharmender Chaudhary
Updated : June 21, 2016 18:43 IST
Cash Strike: इसी महीने निपटा लें अपने जरूरी काम, जुलाई में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक
Cash Strike: इसी महीने निपटा लें अपने जरूरी काम, जुलाई में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली। जुलाई में आपको कैश की कमी से जूझना पड़ सकता है क्योंकि लगभग 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बेहतर होगा आप इसी महीने बैंक जुड़े अपने जरूरी काम को निपटा लें। दरअसल जुलाई में देशव्यापी हड़ताल, ईद, पहला और चौथा शनिवार और पांच रविवार की छुट्टी है। अगर सभी को मिला दें तो बैंक 11 दिन बंद रहेंगे। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोगी बैंकों को विलय करने के विरोध में अकेले स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की 12 और 28 जुलाई को हड़ताल भी शामिल है।

हड़ताल के कारण बंद रहेंगे बैंक

13 जुलाई को एसबीआई को छोड़ ऑल इंडिया इंप्लाइज एसोसिएशन और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के आह्वान पर एसबीबीजे सहित अन्य सभी बैंकों की देशव्यापी हड़ताल करेंगे। वहीं 29 जुलाई को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर एसबीबीजे सहित अन्य सभी बैंकों की देशव्यापी हड़ताल रहेगी। इसके अलावा 2 जुलाई को पहला शनिवार और 23 जुलाई को चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेगा।

ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

3, 10, 17, 24 और 31 जुलाई को रविवार की छुट्टी रहेगी। वहीं 6 जुलाई को ईद की छुट्टी रहेगी और 12 और 28 जुलाई को स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की हड़ताल रहेगी। 13 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेंगे और 29 जुलाई को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन का बंद होने की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इस तरह कुल मिलाकर 11 दिन बन जाते हैं। जुलाई में 2,3,6,10,12,13,17,23,24,28,31 तारीखों को बैंक बंद रहेंगे। आप इन तारीखों को ध्यान में रखकर ही बैंकों के कामकाज निपटाने का लक्ष्य रखें वर्ना भारी परेशानी उठानी पड़ेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement