Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Speed breaker: जनवरी में कार कंपनियों की बिक्री पर लगा ब्रेक, निर्यात घटने से सेल्‍स पर पड़ा असर

Speed breaker: जनवरी में कार कंपनियों की बिक्री पर लगा ब्रेक, निर्यात घटने से सेल्‍स पर पड़ा असर

ऑटो कंपनियों की बढ़ती बिक्री पर जनवरी में ब्रेक लग गया। निर्यात में कमी और छुट्टियों से प्रभावित हुए कारोबार से ऑटो कंपनियों की ओवरऑल बिक्री पर असर पड़ा है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: February 01, 2016 15:36 IST
Speed breaker: जनवरी में कार कंपनियों की बिक्री पर लगा ब्रेक, निर्यात घटने से सेल्‍स पर पड़ा असर- India TV Paisa
Speed breaker: जनवरी में कार कंपनियों की बिक्री पर लगा ब्रेक, निर्यात घटने से सेल्‍स पर पड़ा असर

नई दिल्‍ली। पिछले कुछ महीनों से ऑटो कंपनियों की लगातार बढ़ती बिक्री पर जनवरी में ब्रेक लग गया। निर्यात में कमी और छुट्टियों से प्रभावित हुए कारोबार से ऑटो कंपनियों की ओवरऑल कार बिक्री पर असर पड़ा है। अधिकांश कंपनियों का जहां एक ओर निर्यात घटा है, तो वहीं दूसरी ओर घरेलू बाजार में भी मामूली बढ़त देखी गई। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जनवरी में 2.6 फीसदी घटी है, तो वहीं दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई की बिक्री भी 1.23 फीसदी कम हुई है।

मारुति की बिक्री जनवरी में 2.6 फीसदी घटी 

निर्यात गिरने और छुट्टियों से प्रभावित करोबार में मारुति सुजुकी इंडिया की कुल वाहन बिक्री जनवरी में 2.6 फीसदी गिरकर 1,13,606 यूनिट रही, जो 2015 के इसी महीने में 1,16,606 यूनिट थी। कंपनी ने बताया कि उसकी घरेलू बिक्री 0.8 फीसदी की आंशिक वृद्धि के साथ 1,06,383 पर पहुंच गई, जो जनवरी 2015 में 1,05,559 युनिट थी। जनवरी में कारों की बिक्री 1.4 फीसदी घटकर 87,757 यूनिट रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 89,014 युनिट थी। इसी दौरान जिप्सी, ग्रांड विटारा और अर्टिगा जैसे उसके यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 26.2 फीसदी बढ़कर 8,114 यूनिट रही, पिछले साल जनवरी में इस वर्ग के वाहनों की बिक्री 6,432 युनिट थी। समीक्षाधीन अवधि में ओमनी और ईको वैन की बिक्री 3.9 फीसदी बढ़कर 10,512 युनिट रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 10,113 युनिट थी। कंपनी ने कहा है कि घरेलू बिक्री और अधिक होती लेकिन जनवरी 2016 में कामकाजी दिनों की संख्या कम होने से उत्पादन और डिस्पैच का काम प्रभावित रहा। जनवरी 2016 के दौरान निर्यात 34.6 फीसदी गिरकर 7,223 युनिट रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 11,047 युनिट था।

यह भी पढ़ें

Top of the World: टोयोटा बनी दुनिया की टॉप कार कंपनी, 2015 में बेची 1.01 करोड़ गाड़ियां

हुंडई की बिक्री 1.23 फीसदी गिरी  
हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री जनवरी के दौरान 1.23 फीसदी गिरकर 44,230 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी माह 44,783 इकाइयों की बिक्री की थी। कंपनी ने नए मॉडलों के साथ घरेलू बाजार में इस दौरान नौ फीसदी से अधिक वृद्धि दर्ज की है। हुंडई ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में 9.3 फीसदी बढ़कर 38,016 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने 34,780 इकाई थी। निर्यात 37.87 फीसदी घटकर 6,214 इकाई रहा, जो साल भर पहले 10,003 इकाई था। हुंडई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी के लिए वर्ष की शुरुआत सकारात्मक है क्योंकि घरेलू बिक्री 9.3 प्रतिशत बढ़कर 38,016 इकाई रही। उन्होंने कहा, ग्रांड, क्रेटा और आई20 इलीट-एक्टिव जैसे उत्पादों के जोरदार प्रदर्शन के साथ वृद्धि की गति बरकरार रही।

रॉयल एन्फील्ड की बिक्री 65 फीसदी बढ़ी 
आयशर मोटर्स की मोटरसाइकिल रॉयल एन्फील्ड की बिक्री पिछले महीने 65 प्रतिशत चढ़कर 47,710 इकाई रही, जो पिछले जनवरी 2015 में 28,927 इकाई थी। चेन्नई की दोपहिया वाहन कंपनी ने कहा कि 350 सीसी तक के इंजन वाले मॉडल की बिक्री 71 प्रतिशत बढ़कर 44,234 इकाई रही, जो जनवरी 2015 में 25,799 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि 350 सीसी से अधिक क्षमता इंजन वाले मॉडल की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 3,476 इकाई रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 3,128 इकाई थी। रॉयल एन्फील्ड का निर्यात 26 प्रतिशत गिरकर 570 इकाई रहा, जो पिछले साल जनवरी में 770 इकाई था।

अशोक लेलैंड की बिक्री 30.47 फीसदी बढ़ी 
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की बिक्री जनवरी माह में 30.47 फीसदी बढ़कर 13,886 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 10,643 इकाइयों की बिक्री की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जनवरी 2016 में मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 39.94 फीसदी बढ़कर 11,208 इकाई हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 8,009 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 1.67 फीसदी बढ़कर 2678 इकाई हो गई, जो जनवरी 2015 में 2,634 थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement