Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बिहार में स्थापित हो सकते हैं कई कपड़ा केंद्र, सरकार ने शुरू की कोशिशें

बिहार में स्थापित हो सकते हैं कई कपड़ा केंद्र, सरकार ने शुरू की कोशिशें

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कई कपड़ा केंद्र स्थापित करने की काफी संभावनाएं हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 21, 2021 9:11 IST
बिहार में स्थापित हो...- India TV Paisa
Photo:@TEXTILEINSIGHT

बिहार में स्थापित हो सकते हैं कई कपड़ा केंद्र, सरकार ने शुरू की कोशिशें

चंडीगढ़। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कई कपड़ा केंद्र स्थापित करने की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने बिहार की कपड़ा नीति के मसौदे पर उद्योगपतियों के साथ बातचीत में यह बात कही। यहां उद्योग मंडल सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के मुख्यालय में बिहार की कपड़ा नीति के मसौदे पर उद्योगपतियों साथ बातचीत में हुसैन ने कहा, ‘‘बिहार हथकरघा और कुशल कारीगरों के मामले में काफी समृद्ध है और राज्य में कई कपड़ा केंद्र बनाने की अपार संभावनाएं हैं।’’ उन्होंने कहा कि घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों के लिए बिहार की रणनीतिक स्थिति है। साथ ही राज्य सड़क, रेल और हवाई मार्ग से बेहतर तरीके से जुड़ा हुआ है। 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हुसैन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से उनके निवास पर मुलाकात की। उन्होंने चंडीगढ़ में भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं से भी मुलाकात की। हुसैन ने यहां राजभवन में पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर से भी मुलाकात की, जो केंद्र शासित चंडीगढ़ के प्रशासक भी हैं। 

बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने इस क्षेत्र के निवेशकों को निवेश के लिये आमंत्रित करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक स्थिर सरकार है और यह निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करती है।

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement