Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को आईएमएफ ने दिए 10.21 करोड़ डॉलर, अर्थव्यवस्था में सुधार पर होंगे खर्च

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को आईएमएफ ने दिए 10.21 करोड़ डॉलर, अर्थव्यवस्था में सुधार पर होंगे खर्च

IMF ने आज नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को 10.21 करोड़ डॉलर जारी किए हैं। अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए दी जा रही वित्तीय सहायता की यह आखिरी किस्त है।

Dharmender Chaudhary
Updated : September 29, 2016 17:51 IST
नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को IMF ने दिए 10.21 करोड़ डॉलर, अर्थव्यवस्था में सुधार पर होंगे खर्च
नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को IMF ने दिए 10.21 करोड़ डॉलर, अर्थव्यवस्था में सुधार पर होंगे खर्च

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने आज नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को 10.21 करोड़ डॉलर जारी किए हैं। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में सुधार और उसके पुनर्गठन के लिए IMF की तरफ से दी जा रही वित्तीय सहायता की यह आखिरी किस्त है। आईएमएफ ने सितंबर, 2013 में पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने के लिए 6.15 अरब डॉलर का पैकेज मंजूर किया था।

आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड की कार्यवाहक चेयर और उप-प्रबंध निदेशक मितसुहिरो फुरसावा ने कहा, इस पैकेज के पूरा होने के बाद ही पाकिस्तान के लिए उल्लेखनीय चुनौतियां बनीं रहेंगी। ऐसे में प्रशासन की वृहद आर्थिक स्थायित्व को बनाये रखने और आर्थिक ग्रोथ को समर्थन देने वाले समर्थित सुधारों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता सराहनीय है। फुरसावा ने कहा कि पाकिस्तान को दिये जाने वाले इस कोष से देश की वृहद आर्थिक स्थायित्व को बेहतर बनाने और उसकी संवेदनशीलता को कम करने में मदद मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement