नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने आगाह किया है कि ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से अलग होने (Brexit) के फैसले से अनिश्चितता पैदा हुई है और इसका न केवल ब्रिटेन और यूरोप पर बल्कि विश्व की पूरी अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा।
IMF के प्रवक्ता जेरी राइस ने कहा कि ब्रेक्जिट के कारण अल्पकाल में वृद्धि कमजोर हो सकती है और उन्होंने नीति निर्माताओं से स्थिति से निपटने के लिए निर्णायक कदम उठाने का अनुरोध किया।
उन्होंने कल कहा, ब्रेक्जिट के कारण अनिश्चितता पैदा हुई है और हमारा मानना है कि अल्पकाल में यह वृद्धि को प्रभावित कर सकता है। इसका असर यूरोप और विश्व की अन्य अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ेगा।
राइस ने कहा कि अगर वित्तीय बाजार में उठा-पटक और अनिश्चितता से वैश्विक परिदृश्य कमजोर होता है तो नीति निर्माताओं को कदम उठाने के लिये तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्णायक नीतियां अंतर पैदा करेगी।
प्रवक्ता ने कहा कि लंबे समय तक अगर अनिश्चितता बनी रहती है और उपभोक्ता तथा व्यापार विश्वास कम होता है तो इसका मतलब है कि वृद्धि निम्न होगी। ऐसे में ब्रिटेन तथा यूरोपीय संघ की अनिश्चितता कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
यह भी पढ़ें- ग्रोथ के मामले में भारत को पीछे छोड़ेगा भूटान, IMF ने दिया 11% विकास दर का अनुमान
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को IMF से मिलेगी 51 करोड़ डॉलर की सहायता