Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IMF ने भी सुधारी भारत की रैंकिंग, प्रति व्यक्ति औसत GDP के मामले में 126वें स्थान पर पहुंचा भारत

IMF ने भी सुधारी भारत की रैंकिंग, प्रति व्यक्ति औसत GDP के मामले में 126वें स्थान पर पहुंचा भारत

IMF के मुताबिक भारत में प्रति व्यक्ति औसत GDP पिछले साल 6,690 डॉलर के मुकाबले बढ़कर इस साल 7,170 डॉलर हो गया और वह 126वें पायदान पर पहुंच गया

Manoj Kumar @kumarman145
Published on: November 19, 2017 18:26 IST
IMF ने भी सुधारी भारत की रैंकिंग, प्रति व्यक्ति औसत GDP के मामले में 126वें स्थान पर पहुंचा भारत- India TV Paisa
IMF ने भी सुधारी भारत की रैंकिंग, प्रति व्यक्ति औसत GDP के मामले में 126वें स्थान पर पहुंचा भारत

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के आंकड़े की ताजा रपट के अनुसार प्रति व्यक्ति औसत सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के लिहाज से भारत एक पायदान ऊपर चढ़ कर 126वें स्थान पर पहुंच गया है। हालाकिं, वह अभी भी अपने दक्षेस समकक्षों की तुलना में नीचे हैं। IMF की सूची में खनिज तेल सम्पन्न कतर शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। यह रैंकिंग IMF की अक्टूबर 2017 की क्रय शक्ति समानता पर आधारित आंकड़ों पर की गयी है।

IMF के मुताबिक भारत में प्रति व्यक्ति औसत GDP पिछले साल 6,690 डॉलर के मुकाबले बढ़कर इस साल 7,170 डॉलर हो गया और वह 126वें पायदान पर पहुंच गया। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में क्रेडिट सुइस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2.45 लाख करोड़पति हैं और देश की कुल घरेलू संपदा 5000 अरब डॉलर है।

प्रति व्यक्ति औसत 1,24,930 डॉलर के GDP के साथ कतर 2017 में सबसे अमीर देश रहा। इसके बाद मकाउ (प्रति व्यक्ति GDP -1,14,430 डॉलर) और लक्ज़मबर्ग (1,09,109 डॉलर) का स्थान है। ब्रिक्स देशों में प्रति व्यक्ति औसत GDP के लिहाज से भारत का स्थान सबसे नीचे हैं।

रूस में प्रति व्यक्ति औसत GDP 27,900 डॉलर जबकि चीन में 16,620 डॉलर, ब्राजील में 15,500 डॉलर और दक्षिण अफ्रीका में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी 13,400 डॉलर है। शीर्ष 10 देशों में चौथे स्थान पर सिंगापुर ( 90,530 डॉलर), पांचवें पर ब्रूनई (76,740 डॉलर), छठवें पर आयरलैंड (72,630 डॉलर), सातवें पर नोर्वे ( 70,590 डॉलर), आठवें पर कुवैत ( 69,670 डॉलर), 9वें पर संयुक्त अरब अमीरत ( 68,250 डॉलर), 10वें पर स्विट्जरलैंड ( 61,360 डॉलर) है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement