Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गोल्‍ड रिजर्व के मामले में भारत पहुंचा टॉप-10 लिस्‍ट में, पाक से 10 गुना ज्‍यादा है हमारे पास सोने का भंडार

गोल्‍ड रिजर्व के मामले में भारत पहुंचा टॉप-10 लिस्‍ट में, पाक से 10 गुना ज्‍यादा है हमारे पास सोने का भंडार

भारत 618.2 टन स्वर्ण भंडार के साथ दुनियाभर में 10वें नंबर पर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 08, 2019 15:31 IST
IMF released list of 10 countries with the biggest piles of gold- India TV Paisa
Photo:IMF RELEASED LIST OF 10 C

IMF released list of 10 countries with the biggest piles of gold

नई दिल्‍ली। गोल्‍ड रिजर्व के मामले में भारत पहली बार आधिकारिक तौर पर टॉप-10 लिस्‍ट में शामिल होने में सफल हुआ है। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के इंटरनेशनल फाइनेंशियल स्‍टैटिस्टिक्‍स (आईएफएस) के आधार पर जुलाई 2019 में तैयार की गई इस लिस्‍ट में टॉप पर अमेरिका है।

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष की इंटरनेशनल फाइनेंशियल स्‍टैटिस्टिक्‍स लिस्‍ट के मुताबिक गोल्‍ड रिजर्व के मामले में टॉप-10 की लिस्‍ट में भारत पहली बार शामिल हुआ है। भारत 618.2 टन स्‍वर्ण भंडार के साथ दुनियाभर में 10वें नंबर पर है। भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में स्‍वर्ण भंडार की हिस्‍सेदारी 6.1 प्रतिशत है।

टॉप-10 लिस्‍ट में अमेरिका पहले नंबर पर है। अमेरिका के पास 8,133.5 टन सोना है जो उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 74.5 प्रतिशत है। दूसरे स्‍थान पर जर्मनी है, जिसके पास 3,367.9 टन सोना है। कुल मुद्रा भंडार में स्‍वर्ण भंडार की हिस्‍सेदारी 70.0 प्रतिशत है।

तीसरे नंबर पर खुद अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष है। इसके पास 2,814.0 टन स्‍वर्ण भंडार है। चौथे स्‍थान पर इटली है और इसके पास 2,451.8 टन सोना है। 5वें स्‍थान पर फ्रांस है, जिसके पास 2,436.0 टन का गोल्‍ड रिजर्व है। 6वें नंबर पर रूस फेडरेशन है, जिसके पास 2,190.1 टन सोना है।

7वें स्‍थान पर चीन है, जिसके पास 1916.3 टन सोना है। इसके बाद 8वें नंबर पर स्‍वीट्जरलैंड है, इसके पास 1040.0 टन सोने का भंडार मौजूद है। नौवें नंबर पर है जापान, जिसके पास 765.2 टन सोना है और कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्‍सेदारी 2.4 प्रतिशत है। 10वें स्‍थान पर 618.2 टन सोने के साथ भारत का स्‍थान है।

अब हम बात करते हैं भारत के पड़ोसी देशों की। इस लिस्‍ट में सऊदी अरब 323.1 टन सोने के साथ 17वें नंबर पर है। थाईलैंड और सिंगापुर के पास क्रमश: 154 टन और 127.4 टन सोना है। ईराक के पास 96.3 टन सोना है। कुवैत के पास 79 टन सोना है। पाकिस्‍तान के पास 64.7 टन सोना है और इसका स्‍थान दुनियाभर में 45वां है। नेपाल की बात करें तो उसके पास कुल 6.4 टन सोना है और वह 83वें स्‍थान पर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement