Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी का असर, आईएमएफ ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.6 प्रतिशत किया

नोटबंदी का असर, आईएमएफ ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.6 प्रतिशत किया

आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

Ankit Tyagi
Updated : January 17, 2017 10:24 IST
नोटबंदी का असर, आईएमएफ ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.6 प्रतिशत किया
नोटबंदी का असर, आईएमएफ ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.6 प्रतिशत किया

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया है। पहले उसने देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। आईएमएफ ने नोटबंदी के बाद उपभोग के मोर्चे पर अस्थाई झटके के मद्देनजर वृद्धि दर के अनुमान को कम किया हैं। इससे पहले विश्व बैंक ने भारत की वृद्धि दर के अनुमान को कम किया था।

आईएमएफ ने आज जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य अपडेट में कहा है, भारत के लिए चालू वित्त वर्ष के वृद्धि दर के अनुमान को एक प्रतिशत घटाया गया हैं वहीं अगले साल के लिए इसमें 0.4 प्रतिशत की कटौती की गई है। नोटबंदी के बाद नकदी की कमी की वजह से खपत के मोर्चे पर जो अस्थायी झटका लगा है उसके मद्देनजर वृद्धि दर के अनुमान को कम किया गया है।

आईएमएफ ने कहा कि 2016 में सुस्ती के बाद 2017 और 2018 में आर्थिक गतिविधियां विशेषरूप से उभरते बाजारों और विकासशील देशौं में रफ्तार पकड़ेगी। विकसित और उभरती अर्थव्यवस्थाओं तथा विकासशील अर्थव्यवस्थाओं दोनों में 2017-18 में वृद्धि दर क्रमश: 3.4 और 3.6 प्रतिशत रहेगी, जो अक्टूबर में लगाए गए अनुमान के समान ही है।

2018 में 7.7 फीसदी की दर से बढ़ेगी अर्थव्यवस्था

  • आईएमएफ के नए अनुमान के अनुसार भारत की वृद्धि दर 2016 में अब 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • पहले इसके 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था।
  • अगले साल यानी 2017 में आईएमएफ ने भारत की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है जो पहले 7.6 प्रतिशत था।
  • इसमें कहा गया है कि 2018 में भारतीय अर्थव्यवस्था पूर्व में लगाए गए 7.7 प्रतिशत के अनुमान पर पहुंचेगी।
  • इससे पहले विश्व बैंक ने 2016-17 में भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर सात प्रतिशत किया था।
  • पहले विश्व बैंक ने वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement