Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Monsoon2017: 48 घंटे में उत्तर प्रदेश पहुंचेगा मानसून, उत्तराखंड समेत इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

Monsoon2017: 48 घंटे में उत्तर प्रदेश पहुंचेगा मानसून, उत्तराखंड समेत इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

IMD की ओर से 27 जून को जारी किए गए बुलिटेन में बताया गया है कि 24-48 घंटे में मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश पहुंच सकता है।

Ankit Tyagi
Updated : June 27, 2017 16:05 IST
Monsoon2017: 48 घंटे में उत्तर प्रदेश पहुंचेगा मानसून, उत्तराखंड समेत इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान
Monsoon2017: 48 घंटे में उत्तर प्रदेश पहुंचेगा मानसून, उत्तराखंड समेत इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद मानसून ने सोमवार को मध्यप्रदेश में दस्तक दे दी है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के अनेक क्षेत्रों पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। उसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां काफी अनुकूल बनी हुई है। IMD की ओर से 27 जून को जारी किए गए बुलिटेन में बताया गया है कि अगले 24-48 घंटे में मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश पहुंच सकता है। यह भी पढ़े: संसद का मानसून सत्र राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के साथ 17 जुलाई से होगा शुरू, 11 अगस्‍त को होगा समाप्‍त

No

मानसून अपडेट

27 जून को इस वेदर सिस्टम की वजह से उत्तर पश्चिम भारत के एक बड़े इलाके में मौसम करवट ले लेगा, जहां एक तरफ ओडिशा की तरफ से साइक्लोनिक सर्कुलेशन आ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान होते हुए एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत में दाखिल हो रहा है। इन दोनों वेदर सिस्टम्स की वजह से मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में बारिश तेजी पकड़ लेगी। ऐसा अनुमान है अगले तीन-चार दिनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल हरियाणा, पंजाब में मानसून दस्तक दे देगा। दिल्ली की बात करें तो यहां पर मानसून के आने की सामान्य तिथि 29 जून है। ऐसा माना जा रहा है कि यहां पर इसी के आसपास मानसून के आने की घोषणा कर दी जाएगी।यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून ऐसे डालता है आपकी जेब पर असर, अच्‍छी बारिश से आपको होते हैं ये 6 फायदे

No

भारी बारिश का अनुमान
दक्षिणी-पूर्वी मानसून कोंकण, गोवा और केरल में सक्रिय है। उत्तराखंड, विदर्भ क्षेत्र, उत्तरी बिहार, झारखंडख, बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय के दूर-दराज इलाकों में मानसून विभाग ने भारी बारिश का अनुमान लगाया है। यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून के इस सीजन में आपके पास है इन शेयरों में पैसा बनाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा

No

24-48 घंटे में दिल्ली और UP में बारिश का अनुमान
उत्तर प्रदेश के तराई के इलाके में झमाझम बारिश का सिलसिला अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहे. मौसम विभाग का कहना है दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों में बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।उधर हरियाणा और पंजाब के हिमाचल से लगे इलाकों में अगले तीन-चार दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग जता रहा है।

No

मुंबई में भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई बारिश से बेहाल हो गई है। पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मुंबई की स्पीड पर ब्रेक लगा दिया है। सोमवार रात करीब 2 बजे से हो रही बारिश से सड़कों और रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसकी वजह से ऑफिस आने जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें भी काफी देरी से चल रही हैं।।

No

राजस्थान पहुंचा मानसून

लंबी प्रतीक्षा के बाद आज मानसून पश्चिम दक्षिण राजस्थान में प्रवेश कर गया । मानसून के प्रवेश के साथ ही आज सुबह साढे़ आठ बजे तक बाडमेर में सबसे अधिक 45.8 मि मी बारिश दर्ज की गई । मौसम विभाग प्रवक्ता के अनुसार चूरू में 21.6 मिमी, चितौड़गढ़, माउंट आबू में 16-16 मिमी, जयपुर 12 मिमी, अजमेर 9.6 मिमी, डबोक में 3.8 मिमी, भीलवाड़ा में तीन मिमी और बूंदी में दो मिमी वर्षा दर्ज की गयी है ।
जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने से गर्मी से परेशान प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत मिली । जयपुर में सुबह हुई बारिश के बाद तेज हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement