Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस बार अप्रैल में ही शुरू हो जाएगी भयंकर गर्मी, अगले महीने से आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में चलेंगी गर्म हवाएं

इस बार अप्रैल में ही शुरू हो जाएगी भयंकर गर्मी, अगले महीने से आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में चलेंगी गर्म हवाएं

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों को इस साल तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले महीनों में यहां लू चलने की आशंका है।

Ankit Tyagi
Updated on: March 03, 2017 15:24 IST
IMD Forecast: इस बार अप्रैल में ही शुरू हो जाएगी भयंकर गर्मी, अगले महीने से आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में चलेंगी गर्म हवाएं- India TV Paisa
IMD Forecast: इस बार अप्रैल में ही शुरू हो जाएगी भयंकर गर्मी, अगले महीने से आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में चलेंगी गर्म हवाएं

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों को इस साल तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने अप्रैल महीनों में इन राज्यों में तेज गर्म हवाएं चलने की आशंका जाहिर की है। हैदराबाद स्थित भारतीय मौसम विग्यान केन्द्र के निदेशक वाई के रेड्डी ने बताया कि इस बार गर्मी कुछ जल्दी शुरू हो सकती है। हालांकि मौसम लगभग पिछले साल की तरह ही रहने वाला है।

यह भी पढ़े: गर्मी के सीजन में पैनासोनिक को बिक्री में 35 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद, लॉन्‍च किए नए एयर कंडीशनर

अप्रैल से ही चलने लगेंगी गर्व हवाएं

  • उन्होंने बताया कि अगले दो महीनों में तापमान तेज गर्म हवाओं का गवाह बन सकता है।आपको बता दें कि पिछले साल भी तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक दर्ज किया था। इस साल भी स्थिति कुछ ऐसी ही रहने वाली है।

यह भी पढ़ें- कम खर्च में घर हो जाएगा कूल, ये हैं 20,000 रुपए से सस्‍ते विंडो AC

तस्वीरों में देखिए 30 हजार रुपए से कम कीमत के स्प्लिट AC

split ac under 30k

ElectroluxIndiaTV Paisa

mitashi (1)IndiaTV Paisa

kenstarIndiaTV Paisa

videoconIndiaTV Paisa

sansui-ssz35IndiaTV Paisa

मई में तापमान 47  डिग्री तक पहुंच सकता है 

  • रेड्डी ने बताया कि अप्रैल और मई के कुछ दिन तापमान 47 डिग्री रह सकता है और कई दिन तापमान 45 डिग्री के आसपास रह सकता है।

116 साल में सबसे ज्यादा गर्म रहा जनवरी

  • मौसम विभाग के मुताबिक इस साल जनवरी का महीना पिछले 116 साल में सबसे ज्यादा गर्म रहा।
  • मौसम विभाग के मुताबिक देश का पश्चिमोत्तर हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म रहेगा जहां का तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहेगा।
  • जबकि देश के बाकी हिस्सों में भी तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा।

इन राज्यों में पड़ेगी सबसे ज्यादा गर्मी

  • मौसम विभाग का अनुमान है कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में तापमान अधिक रहेगा।
  • मौसम विभाग ने बताया कि साल 1901 के बाद 2016 सबसे ज्यादा गर्म रहा।
  • पिछले साल राजस्थान के फालौदी में पारा 51 डिग्री तक चला गया जो देश में अबतक का सबसे अधिक तापमान है।

यह भी पढ़ें- Window AC Vs Split AC: जानिए आपके लिए है कौन सा बेहतर

लू से निपटने के लिए बनाई है विशेष योजना

  • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने पिछले सप्ताह बताया था कि आने वाले दिनों में लू से निपटने के लिए वह विशेष योजना तैयार कर रहा है।
  • उन्होंने बताया है कि समय राहते राज्यों को कार्य योजना भेज देने से, वर्ष 2015 में गर्म हवाओं से होने वाली मौतों की तुलना में वर्ष 2016 में कमी दर्ज की गयी थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement