Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मानसून: सीजन में बारिश का अनुमान 5% बढ़कर 102% हुआ, मौसम विभाग ने जारी किया दूसरा अनुमान

मानसून: सीजन में बारिश का अनुमान 5% बढ़कर 102% हुआ, मौसम विभाग ने जारी किया दूसरा अनुमान

इस साल मानसून सीजन के दौरान पहले जितनी बरसात की उम्मीद थी अब उससे ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज बुधवार को मानसून सीजन 2018 के लिए अपना दूसरा अनुमान जारी किया है जिसके मुताबिक इस साल जून से सितंबर के दौरान देश में 102 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है, मौसम विभाग ने अप्रैल में जो पहला अनुमान जारी किया था उसमें 97 प्रतिशत बरसात की भविष्यवाणी की थी

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published on: May 30, 2018 12:37 IST
IMD exceed rainfall forecast by 5 percent to 102 percent during Monsoon season 2018- India TV Paisa

IMD exceed rainfall forecast by 5 percent to 102 percent during Monsoon season 2018

नई दिल्ली। इस साल मानसून सीजन के दौरान पहले जितनी बरसात की उम्मीद थी अब उससे ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज बुधवार को मानसून सीजन 2018 के लिए अपना दूसरा अनुमान जारी किया है जिसके मुताबिक इस साल जून से सितंबर के दौरान देश में 102 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है, मौसम विभाग ने अप्रैल में जो पहला अनुमान जारी किया था उसमें 97 प्रतिशत बरसात की भविष्यवाणी की थी।

ताजा अनुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल पूरे मानसून सीजन के दौरान 43 प्रतिशत संभावना 96-104 प्रतिशत यानी सामान्य बारिश उम्मीद की है, 13 प्रतिशत संभावना 104-110 प्रतिशत यानि सामान्य से ज्यादा बरसात की की है, 3 प्रतिशत संभावना 110 प्रतिशत से ज्यादा बरसात और 28 प्रतिशत संभावना 90-96 प्रतिशत बरसात की है। सूखे की संभावना को 14 प्रतिशत से घटाकर 13 प्रतिशत कर दिया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक इस साल उत्तर-पश्चिम भारत में 100 प्रतिशत बरसात का अनुमान है जबकि मध्य भारत में 99 प्रतिशत, दक्षिणी प्रायद्वीप में 95 प्रतिशत और पूर्वोत्तर तथा पूर्वी भारत में 93 प्रतिशत बरसात का अनुमान है। ताजा अनुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि जुलाई के दौरान देशभर में औसतन 101 प्रतिशत और अगस्त के दौरान 94 प्रतिशत बरसात हो सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement