नई दिल्ली। मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने मानसून को लेकर अपना दूसरा पूर्वानुमान जारी कर दिया है। जिसमें इस साल बेहतर मानसून की बात कही गई है। आईएमडी के ताजा अनुमान के मुताबिक जुलाई में 96 फीसदी और अगस्त में 99 फीसदी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून सीजन (जून-सितंबर) के दौरान दीर्घावधि औसत के मुकाबले 98 फीसदी बारिश होने का अनुमान है। वहीं मध्य भारत में मानसून औसत के 100 फीसदी तक रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
आईएमडी द्वारा पहला अनुमान इस साल 18 अप्रैल को जारी किया गया था। जिसमें दीर्घावधि औसत के मुकाबले 96 फीसदी मानसून का अनुमान व्यक्त किया गया था। पिछले साल आईएमडी ने 106 फीसदी बारिश का अनुमान लगाया था जबकि सामान्य के मुकाबले 96 फीसदी बारिश हुई थी। यह भी पढ़े:सामान्य मानसून से कृषि जीडीपी की वृद्धि दर 3-4 प्रतिशत रहने का अनुमान, किसानों की बढ़ेगी आय
भारतीय मानसून पर अलनीनो के प्रभाव के संबंध में केजी रमेश ने कहा कि अलनीनो अभी काफी कमजोर है। ऐसे में मानसून के पहले चरण में अलनीनो का खास असर नहीं दिखाई देगा। हालांकि आखिरी चरण में थोड़ा बहुत असर जरूर दिखाई दे सकता है।
आईएमडी के वर्गीकरण के अनुसार 50-वर्षीय औसत बारिश के मुकाबले 96 से 104 फीसदी को सामान्य माना जाता है। वहीं 90 से 96 प्रतिशत के बीच बारिश होती है तो मानसून को सामान्य से कम माना जाता है। सामान्य के मुकाबले 90 फीसदी से कम बारिश सूखे की श्रेणी में आता है।