नई दिल्ली। लोन डिफॉल्टर्स पर कानूनी शिकंजा कसने की सरकार की प्रस्तावित योजना के बीच संकटग्रस्त शराब कारोबारी विजय माल्या ने शु्क्रवार को अपने आप को एक फुटबॉल की तरह बताया, जिसे दो प्रतिस्पर्धी टीमें एनडीए और यूपीए किक मार रही हैं।
अपने खिलाफ जारी सीबीआई की जांच और ब्रिटेन से भारत लाने के प्रयासों पर हमला बोलते हुए माल्या ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है।
माल्या ने ट्वीट कर कहा कि,
मीडिया बड़ी खुशी से एक पिच (फुटबॉल के मैदान) के तौर पर इस्तेमाल हो रहा है। मैं एक फुटबॉल की तरह हूं, जिससे दो परस्पर प्रतिस्पर्धी टीमें राजग और संप्रग एक दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं। दुर्भाग्य से इसमें कोई रेफरी नहीं है।
- गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की है कि सरकार जानबूझकर ऋण नहीं चुकाने वाले लोगों की संपत्ति जब्त करने के लिए नया कानून लाएगी।
- उल्लेखनीय है कि माल्या के खिलाफ कई बैंकों का ऋण नहीं चुकाने के मामले में जांच चल रही है।
- माल्या ने सीबीआई द्वारा उनपर लगाए गए आरोपों को भी गलत और बेबुनियादी बताया है।
- माल्या ने पूछा है कि पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी कितना बिजनेस और इकोनॉमिक्स को समझते हैं?
- पिछले हफ्ते सीबीआई कोर्ट ने 720 करोड़ रुपए के आईडीबीआई लोन डिफॉल्ट मामले में माल्या के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है।
- माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर विभिन्न बैंकों का 9,000 करोड़ रुपए का लोन बकाया है।
- इस मामले में अब तक ईडी ने 8,014 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है।