कर्ज संकट से जूझ रहे आईएलएंडएफएस समूह की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। समूह की एक और कंपनी आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क ने सोमवार को कहा कि वह लाभांश के रूप में 7.12 करोड़ रुपये का समय पर भुगतान नहीं कर सकी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह लाभांश कुछ अपरिवर्तनीय, भुनाने योग्य तरजीही शेयरों से संबंधित है। कंपनी ने कहा है कि वह इन शेयरों पर एक अप्रैल 2017 से 23 दिसंबर 2018 की अवधि का लाभांश नहीं धन की कमी के कारण नहीं दे सकी है।
पिछले कुछ महीनों में आईएलएंडएफएस समूह की कई कंपनियों ने कई मामलों में भुगतान में चूक की हैं। अक्टूबर 2018 तक समूह के ऊपर 94 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया था।