नई दिल्ली। फर्नीचर क्षेत्र की स्वीडन की प्रमुख कंपनी आइकिया भारतीय बाजार में अपना पहला स्टोर हैदराबाद में शुरू करने जा रही है। इसका उद्घाटन 19 जुलाई को होगा।
कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार करीब पांच साल पहले कंपनी को सरकार से देश में अपने स्टोर खोलने की अनुमति मिल गई थी। इसके तहत कंपनी की योजना देशभर में अपने स्टोर खोलने पर करीब 10,500 करोड़ रुपए निवेश करने की है। कंपनी अगले तीन साल में देश के 20 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचने के लक्ष्य को लेकर चल रही है।
हैदराबाद के स्टोर पर कंपनी ने करीब 1,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे करीब 1,000 लोगों को प्रत्यक्ष और 1,500 लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। रोजगार पाने वालों में महिलाओं की संख्या लगभग 50 प्रतिशत होगी।
इसके बाद कंपनी जल्द ही मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, सूरत, पुणे, चेन्नई और कोलकाता में अपने स्टोर खोलेगी।