Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 19 जुलाई को खुलेगा आइकिया का पहला स्‍टोर, हैदराबाद में एक हजार करोड़ रुपए का किया है निवेश

19 जुलाई को खुलेगा आइकिया का पहला स्‍टोर, हैदराबाद में एक हजार करोड़ रुपए का किया है निवेश

फर्नीचर क्षेत्र की स्वीडन की प्रमुख कंपनी आइकिया भारतीय बाजार में अपना पहला स्टोर हैदराबाद में शुरू करने जा रही है। इसका उद्घाटन 19 जुलाई को होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 08, 2018 15:30 IST
ikea store
Photo:IKEA STORE

ikea store

नई दिल्ली। फर्नीचर क्षेत्र की स्वीडन की प्रमुख कंपनी आइकिया भारतीय बाजार में अपना पहला स्टोर हैदराबाद में शुरू करने जा रही है। इसका उद्घाटन 19 जुलाई को होगा। 

कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार करीब पांच साल पहले कंपनी को सरकार से देश में अपने स्टोर खोलने की अनुमति मिल गई थी। इसके तहत कंपनी की योजना देशभर में अपने स्टोर खोलने पर करीब 10,500 करोड़ रुपए निवेश करने की है। कंपनी अगले तीन साल में देश के 20 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचने के लक्ष्य को लेकर चल रही है। 

हैदराबाद के स्टोर पर कंपनी ने करीब 1,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे करीब 1,000 लोगों को प्रत्यक्ष और 1,500 लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। रोजगार पाने वालों में महिलाओं की संख्या लगभग 50 प्रतिशत होगी। 

इसके बाद कंपनी जल्द ही मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, सूरत, पुणे, चेन्नई और कोलकाता में अपने स्टोर खोलेगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement