Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आइकिया मुंबई में करेगी 1,500 करोड़ रुपए का निवेश

आइकिया मुंबई में करेगी 1,500 करोड़ रुपए का निवेश

आइकिया ने महाराष्‍ट्र में 1500 करोड़ रुपए निवेश की योजना बनाई है और इसका पहला स्टोर नवी मुंबई में 18 महीने के भीतर खुलने की संभावना है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: July 13, 2016 16:32 IST
आइकिया मुंबई में करेगी 1,500 करोड़ रुपए का निवेश, 18 महीने में शुरू होगा कंपनी का पहला स्‍टोर- India TV Paisa
आइकिया मुंबई में करेगी 1,500 करोड़ रुपए का निवेश, 18 महीने में शुरू होगा कंपनी का पहला स्‍टोर

मुंबई। फर्नीचर क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी आइकिया ने 2025 तक भारत में 25 स्टोर खोलने की योजना बनाई है और इसका पहला स्टोर नवी मुंबई में 18 महीने के भीतर खुलने की संभावना है। अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, ओवेंस कॉर्निंग और एमर्सन जैसी कई कंपनियों ने महाराष्ट्र में निवेश के प्रति प्रतिबद्धता जताई है।

महाराष्ट्र सरकार के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा, आइकिया अब निवेश शुरू कर रही है। कंपनी ने नवी मुंबई में 400 करोड़ रुपए में जमीन का बड़ा टुकड़ा खरीदा है। उन्होंने बताया कि आइकिया यहां चार लाख वर्गफुट पर बड़ा स्टोर खोलना चाहती है। कंपनी करीब 1,500 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। यह भारत की पहली खुदरा दुकान होगी। स्वीडन की इस कंपनी ने इससे पहले 2017 की दूसरी छमाही में हैदराबाद मे एक स्‍टोर खोलने की घोषणा की थी।

चंद्रा ने कहा, अब कंपनी ने जमीन ले ली है और पहला स्‍टोर अगले एक-डेढ़ साल में खुलेगा। निजी स्वामित्व वाली इस कंपनी को मुंबई स्टोर में साल में 50 लाख से अधिक ग्राहकों के आने की उम्मीद है। आइकिया बेंगलुरु, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्‍टोर स्थापित करने की संभावना तलाश रही है। चंद्रा ने कहा कि अमेजन भी महाराष्ट्र में निवेश कर रही है। उन्‍होंने कहा, अमेजन मुंबई से अपनी पहली वेब सेवा शुरू कर रही है। वह यहां एक डाटा केंद्र भी बनाएगी, जिसमें बड़ा निवेश होगा। उन्होंने कहा, इससके अलावा माइक्रोसॉफ्ट की भी यहां डाटा केंद्र बनाने की योजना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement