घर के फर्नीचर और अन्य सजाने-संवारने का सामान बनाने वाली स्वीडन की दिग्गज कंपनी आइकिया की उत्तर प्रदेश में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। इसके जरिये कंपनी राज्य में बड़े और छोटे आकार के दुकान खोलेगी। आइकिया ने बयान जारी कर कहा कि निवेश से राज्य में रोजगार के 8,000 प्रत्यक्ष और परोक्ष अवसर पैदा हुए हैं।
कंपनी ने उत्तर प्रदेश में अपनी दुकान खोलने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। आइकिया की योजना नोएडा में एक बड़ी दुकान खोलने की है।
कंपनी ने कहा है, “आने वाले वर्षों में हमारी योजना राज्य में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की है। इससे 8,000 से अधिक रोजगार का सृजन होगा।”आइकिया ने अपनी पहली दुकान इस साल अगस्त में हैदराबाद में खोली थी।