Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आइकिया बढ़ाएगी भारत से कपास की खरीद, किसानों की आय में होगी वृद्धि

आइकिया बढ़ाएगी भारत से कपास की खरीद, किसानों की आय में होगी वृद्धि

स्वीडन की प्रमुख फर्नीचर कंपनी आइकिया अगले साल तक भारत में अपना रिटेल ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके मद्देनजर वह कपड़ों के लिए कपास खरीदेगी।

Dharmender Chaudhary
Published on: June 10, 2016 16:11 IST
आइकिया बढ़ाएगी भारत से कपास की खरीद, किसानों की आय में होगी वृद्धि- India TV Paisa
आइकिया बढ़ाएगी भारत से कपास की खरीद, किसानों की आय में होगी वृद्धि

स्वीडन। स्वीडन की प्रमुख फर्नीचर कंपनी आइकिया अगले साल तक भारत में अपना रिटेल ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके मद्देनजर वह कपड़ों के लिए यहां से कपास खरीद बढ़ाने की तैयारी भी कर रही है। कंपनी अपनी बेहतर कपास पहल (बीसीआई) कार्यक्रम के तहत स्थानीय भागीदारों के जरिए भारत में चार लाख किसानों के साथ काम कर रही है और भारत से अपनी लगभग एक-तिहाई वैश्विक जरूरत के लिए कपास की खरीद कर रही है।

आइकिया कॉटन पहल प्रमुख प्रमोद सिंह ने कहा, अब तक आइकिया का खुदरा कारोबार भारत में नहीं है। हमारी 2025 तक रिटेल स्‍टोर योजना के मद्देनजर निश्चित तौर पर भारत से कपड़ा खरीद बढ़ेगी और स्थानीय बाजार से खरीद में भी नाटकीय बदलाव आएगा। आइकिया 2025 तक भारत में 25 दुकानें खोलने की योजना बना रही है और उसने भारत से 31.5 करोड़ यूरो के उत्पाद खरीदे हैं, जिसमें कपड़े का योगदान करीब 70 फीसदी है। उन्होंने 2015 में कपास खरीद का ब्योरा साझा नहीं किया लेकिन कंपनी ने भारत से 35 फीसदी और पाकिस्तान से 21 फीसदी कपास खरीदा।

सिंह ने कहा कि भारतीय कपास का उपयोग न सिर्फ भारतीय आपूर्तिकर्ता कर रहे हैं बल्कि आइकिया के बांग्लादेश के आपूर्तिकर्ता भी इसका उपयोग कर रहे हैं। आइकिया एक तिहाई कपास भारत से खरीदती है। कंपनी किसानों को अपनी पहल के तहत पारंपरिक और जीएम कपास और इनके उपयोग के बारे में प्रशिक्षित करती है। कंपनी से विश्व भर के 100 कपास आपूर्तिकर्ता जुड़े हैं और इनमें भारत के उत्पादकों की संख्या 11 है।

यह भी पढ़ें- आइकिया शुरू कर सकती है भारत में मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट, अगले साल हैदराबाद में शुरू होगा पहला शोरूम

यह भी पढ़ें- कांडला बंदरगाह पर प्रस्तावित क्लस्टर में आइकिया ने दिखाई रुचि, मांगी 450 एकड़ जमीन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement