नई दिल्ली। स्वीडन की फर्नीचर कंपनी आइकिया (IKEA) का पहला भारतीय स्टोर आज 9 अगस्त को हैदराबाद में खुल गया है। आइकिया रिटेल इंडिया ने इससे पहले कहा था कि उसने स्टोर खोलने की तारीख को 19 जुलाई से बढ़ाकर 9 अगस्त किया है क्योंकि उसे उपभोक्ताओं के प्रति गुणवत्ता प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए और समय चाहिए।
हैदराबाद में स्टोर खुलने के बाद अब दुनियाभर में आइकिया के कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 404 हो जाएगी। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक दुनियाभर में इसके सभी स्टोर्स में कुल 1.94 लाख कर्मचारी काम करते हैं और उसकी सालाना बिक्री 38.3 अरब यूरो है। स्टोर में सुबह 10 बजे से लेकर रात को 11 बजे तक खरीदारी की जा सकती है।