Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. What An Idea: Flipkart पर खुद को लिस्ट करने पर चर्चित हुए आकाश, कई कंपनियों ने दिया नौकरी का ऑफर

What An Idea: Flipkart पर खुद को लिस्ट करने पर चर्चित हुए आकाश, कई कंपनियों ने दिया नौकरी का ऑफर

IIT छात्र आकाश मित्तल को भले ही Flipkart ने अपने अनुकूल नहीं पाया लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अपने रेज्यूम को किसी उत्पाद की तरह अपलोड करने से उन्हें कई ऑफर्स आए।

Surbhi Jain
Updated : March 07, 2016 13:46 IST
What An Idea: Flipkart पर खुद को लिस्ट करने पर चर्चित हुए आकाश, कई कंपनियों ने दिया नौकरी का ऑफर
What An Idea: Flipkart पर खुद को लिस्ट करने पर चर्चित हुए आकाश, कई कंपनियों ने दिया नौकरी का ऑफर

नई दिल्ली: आईआईटी छात्र आकाश मित्तल को भले ही Flipkart ने अपने अनुकूल नहीं पाया लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अपने रेज्यूम को किसी उत्पाद की तरह अपलोड करने से कई स्टार्टअप ने इस पर गौर किया और विभिन्न कंपनियों से उन्हें नौकरी की पेशकश की है। लीक से हटकर 23 साल के आकाश ने पिछले सप्ताह अपने प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट को Flipkart वेबसाइट पर लगाया। यह ठीक उसी तरीके से था, जैसे किसी उत्पाद को लगाया जाता है। उनका यह काम सोशल मीडिया पर चर्चित हो गया।

यह भी पढ़ें- Everything is Artificial: दिग्गजों को नहीं इंडिया के ई-कॉमर्स मॉडल पर भरोसा, जल्द बबल फटने के दिए संकेत

आईआईटी खड़गपुर से पांच वर्षीय ओसिएन इंजीनियर कार्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर के छात्र आकाश अब अपने पास आए पेशकश को देख रहे हैं जिसमें एक पेशकश मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी की नौकरी का है।

दरअसल, अपने रिज्यूम को इस रूप से पेश करने का अनूठा विचार उनके मन में तब आया जब Flipkart नियुक्ति के लिए कैंपस आया था लेकिन आकाश 1,500 आवेदनकर्ताओं में शामिल नहीं हो पाया था।

यह भी पढ़ें- कॉलेज छात्र ने खरीदा iPhone 5S सिर्फ 68 रुपए में, कोर्ट के आदेश पर स्‍नैपडील को करनी पड़ी डिलीवरी

उन्होंने बताया, सिक्स प्वाइंटर (सीजीपीए) होने के नाते, मुझे पता था कि मैं कभी इसमें नहीं सफल हो पाउंगा। इसीलिए मैंने कुछ अलग करने की कोशिश की। आकाश ने दावा किया कि स्क्रीनशॉट चर्चित होने के बाद उन्हें कई जगह से नौकरी की पेशकश मिली है।

इस बारे में Flipkart ने कुछ भी कहने से मना कर दिया, लेकिन आकाश को उम्मीद है कि कंपनी कम-से-कम इस प्रयास की सराहना करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement