Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IGL ने चार महीने में स्‍थापित किए 72 CNG स्‍टेशन, मई में और 18 नए स्‍टेशन होंगे स्‍थापित

IGL ने चार महीने में स्‍थापित किए 72 CNG स्‍टेशन, मई में और 18 नए स्‍टेशन होंगे स्‍थापित

IGL ने कहा कि उसने 2016 के पहले चार महीने में रिकॉर्ड 72 नए सीएनजी स्टेशन स्थापित किए ताकि इस ईंधन की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।

Abhishek Shrivastava
Published on: May 02, 2016 16:12 IST
IGL ने चार महीने में स्‍थापित किए 72 CNG स्‍टेशन, मई में और 18 नए स्‍टेशन होंगे स्‍थापित- India TV Paisa
IGL ने चार महीने में स्‍थापित किए 72 CNG स्‍टेशन, मई में और 18 नए स्‍टेशन होंगे स्‍थापित

नई दिल्ली। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कहा कि उसने 2016 के पहले चार महीने में रिकॉर्ड 72 नए सीएनजी स्टेशन स्थापित किए ताकि इस ईंधन की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। उल्लेखनीय है कि आईजीएल, राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी की आपूर्ति करने वाली एकमात्र कंपनी है।

कंपनी के बयान में किया गया है कि आईओसी, बीपीसीएल व एचपीसीएल जैसी तेल विपणन कंपनियों के पंपों पर जनवरी 2016 से ही सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अनुसार,उक्त 72 में से 51 बिक्री केंद्र दिल्ली में जबकि 21 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद जैसे कस्बों में हैं। आईजीएल, गेल इंडिया लिमिटेड तथा बीपीसीएल की संयुक्त उद्यम है। कंपनी के प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार ने कहा कि 18 अन्य सीएनजी ईंधन स्टेशन मई में स्थापित किए जाने हैं ताकि उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन किया जा सके।

 100 से अधिक और गांवों में पहुंची बिजली 

सरकार ने कहा कि बीते कुछ दिनों में देश भर में 104 और गांवों में बिजली पहुंचाई गई है और नए  विद्युतीकृत गांवों की कुल संख्या 7,549 हो गई है। सरकार ने अब तक बिजली से वंचित 18,452 गांवों को एक मई 2018 तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। बिजली मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बीते सप्ताह (25 अप्रैल से एक मई 2016) के दौरान 104 और गांवों में बिजली पहुंचाई गई है। जिन गांवों में बिजली पहुंचाई गई है उनमें 17 अरुणाचल प्रदेश, 17 असम, 16 झारखंड, 10 राजस्थान, चार बिहार, चार छत्तीसगढ़, 16 ओडि़शा, सात मध्य प्रदेश, चार मणिपुर, सात उत्तर प्रदेश व दो हिमाचल प्रदेश के हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement