Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कालेधन का खुलासा करने के लिए बचे सिर्फ 4 दिन, IDS काउंटर खुले रहेंगे 30 सितंबर की मध्यरात्रि तक

कालेधन का खुलासा करने के लिए बचे सिर्फ 4 दिन, IDS काउंटर खुले रहेंगे 30 सितंबर की मध्यरात्रि तक

सीबीडीटी ने 30 सितंबर को IDS काउंटर मध्यरात्रि तक खोलने को कहा है, जिससे घरेलू आय घोषणा योजना के तहत लोगों को बेहिसाबी धन की घोषणा करने की सुविधा रहे।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: September 27, 2016 14:35 IST
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने प्रधान आयकर आयुक्‍तों को 30 सितंबर को अपने IDS काउंटर मध्यरात्रि तक खोलने का निर्देश दिया है, जिससे घरेलू आय घोषणा योजना के तहत लोगों को बेहिसाबी धन के बारे में घोषणा करने की सुविधा रहे। चार महीने की घरेलू कालाधन अनुपालन खिड़की 30 सितंबर को बंद हो रही है।

  • आईडीएस के तहत बेहिसाबी संपत्ति की घोषणा कर लोग अभियोजन से बच सकते हैं और पाक साफ होकर निकल सकते हैं।
  • इस बारे में घोषणा ऑनलाइन की जा सकती है। इसके अलावा इसे व्यक्तिगत रूप से निश्चित फॉर्म भरकर जमा कराया जा सकता है।
  • आईडीएस-2016 के तहत घोषणा लेने के लिए काउंटर 30 सितंबर को मध्यरात्रि 12 बजे तक खुले रहेंगे।
  • बेहिसाब संपत्ति की घोषणा करने वाले व्यक्तियों को 45 फीसदी टैक्‍स और जुर्माना देना होगा।
  • इसका भुगतान तीन किस्तों में सितंबर, 2017 तक किया जा सकता है।

लोगों की जानकारी रखी जाएगी गोपनीय

सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि आयकर विभाग को जो भी सूचनाएं और घोषणाएं आईडीएस के तहत मिलेंगी उन्‍हें गोपनीय रखा जाएगा और किसी के साथ साझा नहीं किया जाएगा। सीबीडीटी ने आईडीएस में चार माह की अनुपालन खिड़की सुविधा में किसी प्रकार के विस्तार की संभावना से इनकार किया। सरकार ने भी आईडीएस के तहत टैक्‍स और जुर्माने के भुगतान की समयसीमा को बढ़ाया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement