मुंबई। रिलायंस के जियो फोन से टक्कर लेने के लिए देश की तीसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी आइडिया नई योजना पर काम कर रही है। आइडिया मोबाइल निर्माता कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगी ताकी मोबाइल कंपनियां अपने हैंडसेट्स की कीमत घटा सकें। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशू कपानिया ने शुक्रवार को मुंबई में यह जानकारी दी है। कपानिया ने कहा कि एक सामान्य स्मार्ट फोन की कीमत लगभग 2500 रुपए होनी चाहिए।
आइडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु कपानिया ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जियो की तरफ से भारी मात्रा में फोन बांटे जाएंगे, इन परिस्थितियों में हमें हैंडसेट इंडस्ट्री के साथ मिलकर काम करने की जरूरत होगी ताकि जियो की तरह सस्ता फोन मार्केट में उतारा जा सके। उन्होंने बताया कि जिस हैंडसेट पर अभी काम चल रहा है वह एक डुअल सिम अफोर्डेबल फोन होगा जिसमें 2 जी और 4 जी के चुनाव का विकप्ल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जियो के सस्ते 4 जी फीचर फोन से सिर्फ टेलिकॉम कंपनियों पर ही असर नहीं पड़ेगा बल्कि यह हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों के लिए भी खतरा है, खासतौर पर 2 जी फोन की मार्केट पूरी तरह से खत्म हो सकती है।