नई दिल्ली। टेलीकॉम ऑपरेटर आइडिया सेल्युलर ने अपने कुछ चुनिंदा सर्किलों में 4जी नेटवर्क शुरू करने और अपने मौजूदा 2जी व 3जी इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव लाने के लिए स्वीडन की टेलीकॉम डिवाइस मैन्युफैक्चरर्स एरिक्सन के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर और हिमाचल प्रदेश में एरिक्सन की मदद से 4जी सेवाएं शुरू करेगी। इन सर्किलों में कंपनी के 4 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं।
इस समझौते में 2जी के लिए नौ सर्किलों और 3जी के लिए पांच सर्किलों में मौजूदा मोबाइल रेडियो पहुंच व मुख्य नेटवर्क ढांचे में परिवर्तन भी शामिल है। हालांकि, कंपनी ने इस सौदे के वित्तीय पहलुओं का खुलासा नहीं किया। एरिक्सन ने एक बयान में कहा, इस ठेके के अंतर्गत उपकरण, सॉफ्टवेयर व कई पेशेवर सेवाएं आएंगी, जिनमें चुनिंदा सर्किलों में दो साल तक 4जी के लिए परियोजना प्रबंधन, प्रणाली एकीकरण व पर्यवेक्षण प्रबंधन सेवाएं शामिल हैं।
देश की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर आइडिया ने आठ सर्किलों- आंध्र प्रदेश व तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा व ओडि़शा में 4जी सेवाएं शुरू की हैं और जून, 2016 तक कंपनी सभी 10 सर्किलों में 750 कस्बों तक इसका विस्तार करने की संभावना तलाश रही है।