नई दिल्ली। टेलीकॉम ऑपरेटर आइडिया सेल्यूलर ने गुरुवार को एक नए ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत आइडिया किसी भी ब्रांड का नया 4जी स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक को 2,000 रुपए का कैशबैक देगी। यह ऑफर 23 फरवरी से लागू होगा। उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी से शाओमी ने अपने रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन की बिक्री शुरू की है। ऐसे में आइडिया का ये ऑफर इन फोन पर भी लागू होगा।
रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो की अगली सेल 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। पहली सेल में कंपनी ने 3 मिनट में 3 लाख से अधिक फोन की बिक्री करने का दावा किया है। आइडिया ने अपने एक बयान में कहा है कि यह नया ऑफर पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
आइडिया सेल्यूलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशी शंकर ने बयान में कहा कि हमारा ध्यान 4जी स्मार्टफोन को किफायती बनाकर ग्राहकों को 4जी में अपग्रेड करने पर है। हम इसको लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को 4जी स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
इससे पहले रिलायंस जियो ने जियो फुटबॉल ऑफर के तहत 22 ब्रांड के 4जी स्मार्टफोन खरीदने पर 2200 रुपए का कैशबैक वाले ऑफर की घोषणा की थी। जियो भी रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो पर 2200 रुपए का कैशबैक ऑफर कर रही है।