Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Idea ने लॉन्च किया नया प्लान, 346 रुपए में मिलेगा 28 GB डाटा और FREE में अनलिमिटेड कॉलिंग

Idea ने लॉन्च किया नया प्लान, 346 रुपए में मिलेगा 28 GB डाटा और FREE में अनलिमिटेड कॉलिंग

Reliance Jio के प्राइम मेंबरशिप स्कीम की टक्कर में Idea ने हाल में 148 और 346 रुपए का 3G डाटा वाला नया प्लान लॉन्च किया है।

Ankit Tyagi
Published : March 10, 2017 8:26 IST
Idea ने लॉन्च किया नया प्लान, 346 रुपए में मिलेगा 28 GB डाटा और FREE में अनलिमिटेड कॉलिंग
Idea ने लॉन्च किया नया प्लान, 346 रुपए में मिलेगा 28 GB डाटा और FREE में अनलिमिटेड कॉलिंग

नई दिल्ली। Reliance Jio के प्राइम मेंबरशिप स्कीम की टक्कर में रोजना अन्य टेलीकॉम कंपनियां नए प्लान लॉन्च कर रही है। Idea ने भी हाल में  148 और 346 रुपए का 3G डाटा वाला नया प्लान लॉन्च किया है। इसमें ग्राहकों को 28 दिन तक रोजना 1GB डाटा मिलेगा। साथ ही, लोकल और STD कॉलिंग फ्री रहेगी।  आपको बता दें कि यह ऑफर सबके लिए नहीं है। इस ऑफर को चेक करने के लिए Idea की एप डाउनलोड करनी होगी। अगर उसमें यह ऑफर आपके लिए आ रहा है तभी आप इसका फायदा उठा पाएंगे।

यह भी पढ़े:5G नेटवर्क के लिए रिलायंस जियो और सैमसंग ने मिलाया हाथ, 2020 से पहले भारत में हो सकता है लॉन्‍च

क्या है नए प्लान

  • आइडिया के 346 रुपए वाले प्लान में 28 दिन के लिए 28 GB 3 जी डाटा मिलेगा।
  • साथ ही लोकल/नेशनल कॉल भी सबी नेटवर्क पर अनलिमिटेड होगा।
  • आप 1 दिन में 1 जीबी डाटा ही यूज कर पाएंगे।
  • इसके अलावा 148 रुपए वाले प्लान में 5 GB 3G डाटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन होगी।

यह भी पढ़े: Airtel के चेयरमैन मित्‍तल ने कहा : जियो की दरें आक्रामक, ज्यादा टिकने वाली नहीं

एप पर ऐसे चेक करें 

Idea ने हाल में महिलाओं के शुरू की खास प्राइवेसी सर्विस

टेलीकॉम कंपनी Vodafone के बाद Idea ने भी अपने ग्राहकों खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से नई सर्विस शुरू की है। इसके तहत यूजर्स बिना रिटेलर्स को मोबाइल नंबर बताए भी रिचार्ज करा सकेंगे। इससे मोबाइल नंबर का दुरुपयोग रोकने में मदद मिलेगी।

आइडिया के जारी स्टेटमेंट के मुताबिक इस सर्विस से ग्राहक अपनी प्राइवेसी बरकरार रख पाएगा। सबसे पहले इस सर्विस की शुरुआत केरल में की गई थी। अब यह देश के 14 सर्किल में उपलब्ध है। इस महीने के अंत तक यह पूरे देश में काम करने लगेगी।

क्या है नई सर्विस

  • मोबाइल उपभोक्ता खासकर महिलाए अक्सर यह शिकायत करती है उनके मोबाइल नंबर रिचार्ज कराने के बाद उजागर हो जाता है और फिर उन्हें बहुत असुविधा होती है।
  • इसीलिए मोबाइल नंबर गोपनीय रखने की ओर नया कदम बढ़ाते हुए आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए प्राइवेट रिचार्ज मोड की पेशकश की है।
  • इसके तहत यूजर्स बिना रिटेलर्स को मोबाइल नंबर बताए भी रिचार्ज करा सकेंगे।
  • इससे मोबाइल नंबर का दुरुपयोग होने से रोका जा सकेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail