Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आइडिया ने लगाई ऑफर्स की बारिश, कैशबैक के साथ जीत सकते हैं स्‍मार्टफोन, टीवी, बाइक और कार

आइडिया ने लगाई ऑफर्स की बारिश, कैशबैक के साथ जीत सकते हैं स्‍मार्टफोन, टीवी, बाइक और कार

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : June 08, 2018 18:27 IST
idea

idea

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो को टक्‍कर देने के लिए जहां एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां सस्‍ते प्‍लान पेश कर रही है, वहीं आइडिया ऑफर्स की बारिश लेकर आई है। इसके तहत ग्राहकों को रिचार्ज पर निश्चित कैशबैक के साथ मोबाइल, कार, बाइक, टीवी जैसे प्रोडक्‍ट जीतने का मौका दे रही है। इसके तहत 100 रुपये के रीचार्ज पर 20 रुपये का कैशबैक कूपन दे रही है। जिसका इस्‍तेमाल अगले रिचार्ज में किया जा सकता है। इस कूपन को 199 व इससे ऊपर के रीचार्ज में इस्तेमाल करना संभव होगा। इसके लिए जरूरी है कि यूजर माइआइडिया एप के जरिए सभी पेमेंट करे। इसके अलावा आइडिया की वेबसाइट से रिचार्ज करने पर भी ऑफर का फायदा मिलेगा।

कैशबैक के साथ यहां प्रीपेड ग्राहकों को कार, बाइक और स्मार्टफोन भी जीत सकते हैं। ये लाभ यूज़र को सीमित रीचार्ज प्लान के तहत ही दिए जाएंगे। यह ऑफर आइडिया की ओर से 'जीतो बेझिझक' नाम से आया है। इसमें यूज़र हर 100 रुपए के रिचार्ज पर 20 रुपये जीत सकते हैं। यह राशि कूपन की शक्ल में होगी, जिसे 199 व इससे ऊपर की राशि वाले रीचार्ज पैक खरीदते वक्त एडजस्ट किया जा सकेगा। यह ऑफर 5 जून से लेकर 15 अगस्त तक ही लागू होगा।

199 रुपये वाले रीचार्ज पैक की बात करें तो यह यूज़र को 1.4 जीबी डेटा हर दिन देता है। साथ ही यूज़र को इसमें मिलता है असीमित वॉयस कॉल, 100 एसएमएस हर दिन का लाभ। वहीं, Idea का 398 रुपये वाला पैक भी है, जो यूज़र को 70 दिन की वैधता के साथ समान लाभ देता है। बता दें कि 199 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिन है। Idea के इस ऑफर की जानकारी टीवी एड में दी जा रही है। विज्ञापन में दावा किया गया है कि 199 रुपये वाला रीचार्ज करवाकर यूज़र बाइक, कार, कैशबैक और स्मार्टफोन तक जीत सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement