नई दिल्ली। Reliance Jio को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम कंपनियों में शुरू हुई प्राइस और डेटा वार लगातार तेज हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Idea जल्द एक और प्लान लाने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जल्द Idea 22 रुपए में प्रति घंटे के लिए 4G/3G डेटा प्लान लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि हाल में वोडोफोन ने सुपर ऑवर प्लान लेकर आया था, जिसमें प्रति घंटे के हिसाब से फ्री कॉलिंग और डेटा दिया गया था।
यह भी पढ़ें : Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान
Idea ला रही है अनलिमिटेड इंटरनेट का नया प्लान
- Telecomtalk की रिपोर्ट के मुताबिक आइडिया द्वारा अपने कस्टमर्स को 22 रुपए प्रति घंटे के डाटा पैक को लेकर मैसेज भेजा जा रहा है।
- इस ऑफर के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड 3G/4G डेटा दिया जाएगा जो कि वोडोफोन के ऑफर के समान ही है।
- हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने स्क्रीनशॉर्ट पोस्ट किया था जिसमें आइडिया के एक घंटे के पैक की कीमत 14 रुपए बताई गई थी और कहा गया था कि यह पैक 19 जनवरी से शुरू हो गया है। हालांकि, उस पर दिया USSD कोड काम नहीं कर रहा है।
- हालांकि इस बात के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : आइडिया सेल्यूलर बनी देश की बेहतरीन टेलीकॉम कंपनी, नहीं होती है एक भी कॉल ड्रॉप
Airtel, Idea और Vodafone लगातार लॉन्च कर रही है नए प्लान
- माना जा रहा है कि देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल भी आइडिया और वोडाफोन की राह पर चल सकती है।
- रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए देश की तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियां लगी हुई है।
- जियो के आने के बाद से सभी कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लांस के कीमतों में भारी कटौती है।
तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन
lyf Smart Phone
lyf-flame
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
वोडफोन ने हाल में लॉन्च किया है सुपर ऑवर ऑफर
- टेलीफोन ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन ने हाला में प्रीपेड यूजर्स के लिए सुपरऑवर स्कीम लॉन्च की है।
- इसके तहत उपभोक्ता 16 रुपए में एक घंटे तक अनलिमिटेड 3जी या 4जी डेटा का लाभ उठा सकते हैं।
- इसके अलावा 7 रुपए में एक घंटे के लिए अनलिमिटेड लोलक वॉयस कॉल (अपने नेटवर्क पर) का लुत्फ भी लिया जा सकेगा।
- यह सेवा सभी सर्कल में सोमवार से प्रभावी हो जाएगा।
- सुपर ऑवर 4जी/ 3जी पैक की कीमत 16 रुपए से शुरू होती है, जो विभिन्न सर्कलों में अलग-अलग है।
- 4G/3G ऑफर बिहार, झारखण्ड, एमपी एवं छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, आन्ध्रप्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध नहीं है।
- सुपर ऑवर को डिजिटल चैनल या रीटेल टच पॉइन्ट्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : To Take on Jio: एयरटेल ने लॉन्च किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान, हर महीने मिलेगा 18 GB डाटा