नई दिल्ली। भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर Idea Cellular को पहली बार सालाना आधार पर घाटा हुआ है। इसकी प्रमुख वजह रिलायंस जियो की फ्री सर्विस है, जिसकी वजह से आइडिया की बिक्री और मार्जिन दोनों पर बुरा असर पड़ा है। आइडिया सेल्यूलर को वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 327.7 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। यह लगातार दूसरी तिमाही है, जब कंपनी को घाटा सहना पड़ा है। इस तिमाही में कंपनी का कारोबार भी 13.7 प्रतिशत घटकर 8,194.5 करोड़ रुपए रह गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी जियो की फ्री सर्विस ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल फोन बाजार में टैरिफ वॉर की शुरुआत की। जियो की इस फ्री सर्विस की वजह से आइडिया जैसी अन्य प्रतियोगी कंपनियों को भी सस्ते सर्विस प्लान लॉन्च करने पड़े। इसकी वजह से कंपनी के राजस्व और मुनाफे पर असर पड़ा।
आइडिया ने एक बयान में कहा है कि जियो ने अपनी सेवाओं के लिए अब शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है, हालांकि अभी यह बहुत धीमा है, ऐसे में सेक्टर को उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष में यह वापस ग्रोथ की पटरी पर लौट आएगा। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने भी पिछले हफ्ते वित्तीय परिणामों की घोषणा की, जो पिछले चार साल के सबसे कमजोर परिणाम थे।