Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio से 4 करोड़ ज्यादा ग्राहक होने के बावजूद Idea Cellular को हुआ 1285 करोड़ रुपए का घाटा

Jio से 4 करोड़ ज्यादा ग्राहक होने के बावजूद Idea Cellular को हुआ 1285 करोड़ रुपए का घाटा

Idea Cellular के मुताबिक दिसंबर तिमाही में उसको 1285 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है, इससे पहले सितंबर तिमाही के दौरान भी कंपनी को 1107 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा उठाना पड़ा था।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: January 24, 2018 14:58 IST
Idea Cellular- India TV Paisa
Idea Cellular register net loss of Rs 1285 crore despite 4 crore more subscribers than Reliance Jio, जियो ने की है 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई

नई दिल्ली। देश की टेलिकॉम मार्केट में रिलायंस जियो की करीब 16 महीने पहले हुई एंट्री ने पूरे टेलिकॉम बाजार को उलट कर रख दिया है। अपने सस्ते प्लान की वजह से रिलायंस जियो तो अच्छी खासी कमाई कर रही है लेकिन दूसरी टेलिकॉम कंपनियों को लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी Idea Cellular ने दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित किए हैं जिनके मुताबिक कंपनी को मोटा घाटा उठान पड़ा है।

Idea Cellular के मुताबिक दिसंबर तिमाही में उसको 1285 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है, इससे पहले सितंबर तिमाही के दौरान भी कंपनी को 1107 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा उठाना पड़ा था। 2016-17 की दिसंबर तिमाही में भी Idea Cellular को 385 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। चालू वित्त वर्ष 2017-18 के पहले 9 महीने यानि अप्रैल से दिसंबर 2017 के दौरान Idea Cellular को 3206 करोड़ रुपए का घाटा हो चुका है।

हालांकि Idea Cellular के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, कंपनी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में उसके ग्राहकों की संख्या में 75 लाख की बढ़ोतरी हुई है और 31 दिसंबर 2017 तक उसके ग्राहकों की कुल संख्या 20.3 करोड़ तक पहुंच चुकी है। 20 करोड़ से ज्यादा ग्राहक होने के बावजूद भी Idea Cellular को घाटे का सामना करना पड़ रहा है जबकि दूसरी तरफ रिलायंस Jio के ग्राहकों की संख्या 16 करोड़ के करीब है और उसे दिसंबर तिमाही में 500 करोड़ से ज्यादा का शुद्ध लाभ हुआ है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement