Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IDBI बैंक को चौथी तिमाही में हुआ 3,200 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा, बैड लोन में हुई बढ़ोतरी

IDBI बैंक को चौथी तिमाही में हुआ 3,200 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा, बैड लोन में हुई बढ़ोतरी

IDBI बैंक को 2016-17 की चौथी तिमाही में 3199.76 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 1735.81 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

Abhishek Shrivastava
Published on: May 18, 2017 16:06 IST
IDBI बैंक को चौथी तिमाही में हुआ 3,200 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा, बैड लोन में हुई बढ़ोतरी- India TV Paisa
IDBI बैंक को चौथी तिमाही में हुआ 3,200 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा, बैड लोन में हुई बढ़ोतरी

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के IDBI बैंक को वित्‍त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 3199.76 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 1735.81 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। जनवरी-मार्च 2017 तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्‍याज आय 14.44 प्रतिशत बढ़कर 1633.29 करोड़ रुपए रही, जो जनवरी-मार्च 2016 तिमाही में 1427.24 करोड़ रुपए थी।

वहीं दूसरी ओर बैंक का शुद्ध एनपीए बढ़कर कुल ऋण का 13.21 प्रतिशत हो गया, जो इससे पहले दिसंबर तिमाही में 9.61 प्रतिशत था। बैंक ने एनपीए के लिए मार्च तिमाही में 6,210 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जिसकी वजह से उसका यह घाटा इतना अधिक बढ़ा है।

आईआरबी इनविट फंड एक फीसदी बढ़कर सूचीबद्ध हुआ

आईआरबी इनविट कोष के शेयर 102 रपये के निर्गम मूल्य से एक फीसदी से अधिक पर आज शेयरबाजार में सूचीबद्ध हुए। बीएसई में यह स्टॉक निर्गम मूल्य से 1.22 फीसदी अधिक 103.25 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 105 रुपए पर पहुंच गया, जो 2.94 फीसदी का लाभ दर्शाता है।

एनएसई में हालांकि, यह स्टॉक 102 रुपए पर खुला। कंपनी का बाजार मूल्यांकन फिलहाल 5,883.95 करोड़ रुपए है। आईआरबी इनविट फंड के आईपीओ को 8.57 गुणा अभिदान मिला था। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 10.81 गुणा अधिक आवेदन और अन्य निवेशकों से 5.89 गुणा अधिक आवेदन मिले थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement