चेन्नई। आईडीबीआई बैंक के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। वे वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं। साथ ही आउटसोर्सिग का विरोध कर रहे हैं।
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी.एच.वेंकटाचलम ने रविवार को बताया, “पिछले तीन दिनों से मुंबई में सुलह के लिए बैठक होती रही, लेकिन संघ (ऑल इंडिया आईडीबीआई इंप्लॉएज एसोसिएशन) के उचित पक्ष के बावजूद आईडीबीआई प्रबंधन ने नकारात्मक रुख अपनाए रखा, जिसकी वजह से समझौता नहीं हो सका। ऐसे में संघ ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया।”
2 हजार कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर
- वेंकटाचलम के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक के लगभग 2,000 कर्मचारी-क्लर्क और स्टाफ सोमवार को हड़ताल पर होंगे।
- वेंकटाचलम के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक ने संघों के साथ वेतन पर अलग से समझौता किया है और यह उद्योग के वेतन समझौते का हिस्सा नहीं है।
- वेंकटाचलम के मुताबिक, वेतन को लेकर आईडीबीआई बैंक प्रबंधन का प्रस्तावा अन्य बैंकों की तुलना में कम है।
ईडी ने एक्सिस बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ पहला आरोप पत्र दाखिल किया
- प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने नोटबंदी के बाद सामने आए मनी लांड्रिंग के मामलों में पहला आरोप पत्र दाखिल किया है।
- यह आरोप पत्र यहां एक्सिस बैंक की एक शाखा के अधिकारियों व अन्य के खिलाफ दायर किया गया है।
- आरोप है कि इन लोगों ने अप्रचलित मुद्रा नोटों को अवैध तरीके से बदला।
निदेशालय ने यह आरोप पत्र या अभियोजन शिकायत कल यहां मनी लांड्रिंग निरोधक कानून पीएमएलए की विशेष अदालत में दायर की।