नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने तीन बड़ी कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को अपनी मंजूरी दी है। इनमें आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ भी शामिल है, जो बाजार से करीब 5,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। आईपीओ की मंजूरी पाने वाली यह पहली बीमा और पिछले करीब छह साल में आईपीओ की मंजूरी लेने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। इसके अलावा पेप्सीको के लिए काम करने वाली वरुण बेवरेजेज और सीवेज शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स को भी आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है।
IPO में निवेश करने से पहले जरूर जानें ये 6 बातें, नहीं होगा कोई आर्थिक नुकसान
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईसीआईसीआई ने 18 जुलाई को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के पास मसौदा सौंपा था। सेबी ने दो सितंबर को इसकी मंजूरी दी। बीमा कंपनी आईसीआईसीआई बैंक (68 फीसदी) और ब्रिटेन के प्रुडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स (26 फीसदी) का संयुक्त उद्यम है। सिंगापुर की टेमासेक और प्रेमजी इन्वेस्ट के भी इसमें शेयर हैं। आईपीओ में 18.13 करोड़ शेयर यानी मौजूदा शेयरों का 12.65 फीसदी बाजार में लाने की योजना है। इसमें 1.8 करोड़ शेयर आईसीआईसीआई बैंक के शेयरधारकों के लिए आरक्षित होंगे। प्रूडेंशियल अपनी हिस्सेदारी कम नहीं करेगी।
सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी पेप्सीको के फ्रेंचाइजी का काम करने वाली वरुण बेवरेजेज का बाजार से 1,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। इसके अलावा प्रमुख लॉजिस्टिक्स सेवा एवं समाधान प्रदाता सीवेज शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स भी बाजार में सूचीबद्ध होगी। वरुण बेवरेजेज ने जून में और सीवेज शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स ने मार्च में सेबी को अपना मसौदा सौंपा था। दोनों कंपनियों को 31 अगस्त को नियामक से मंजूरी मिल गई।