Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ICICI पू्रडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने IPO के लिए दस्तावेज जमा किए

ICICI पू्रडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने IPO के लिए दस्तावेज जमा किए

ICICI प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने पूंजी बाजार से 5,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिये IPO लाने के लिए विवरण दस्तावेज सेबी के पास जमा करा दिए हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : July 18, 2016 18:13 IST
ICICI पू्रडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने IPO के लिए जमा किए दस्तावेज, सेबी के मंजूरी का इंतजार
ICICI पू्रडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने IPO के लिए जमा किए दस्तावेज, सेबी के मंजूरी का इंतजार

नई दिल्ली। ICICI प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने पूंजी बाजार से 5,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए विवरण दस्तावेज सेबी के पास जमा करा दिए हैं। भारत में किसी बीमा कंपनी द्वारा लाया जाने वाला यह पहला आईपीओ होगा जबकि पिछले छह साल के दौरान यह सबसे बड़े आकार का आईपीओ होगा।

ICICI प्रेडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक और ब्रिटेन की प्रुडेंशियल कार्पोरेशन होल्डिंग के बीच संयुक्त उद्यम है। इसमें सिंगापुर की टेमासेक और प्रेमजीइन्वेस्ट की भी हिस्सेदारी है। आईसीआईसीआई बैंक की संयुक्त उद्यम में 68 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि प्रुडेंशियल की 26 फीसदी भागीदारी है। आईपीओ के माध्यम से आईसीआईसीआई अपनी 12.65 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा।

शेयरों की इस बिक्री से कंपनी को 5,000 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है। आईपीओ के जरिए 18,13,41,058 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी। कंपनी ने दस्तावेज में बताया है कि इस निर्गम के दस फीसदी शेयर यानी 1,81,34,105 इक्विटी शेयर ICICI बैंक के शेयरधारकों के लिए आरक्षित होंगे। ICICI बैंक ने पिछले साल नवंबर में ICICI प्रुडेंशियल में अपनी करीब 6 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर की टेमासेक और प्रेमजीइनवेस्ट को बेच दी थी। कोल इंडिया के बाद यह सबसे बड़ा आईपीओ होगा। कोल इंडिया ने इससे पहले 2010 में 15,000 करोड़ रुपए का आईपीओ बाजार में उतारा था।

यह भी पढ़ें- Affection: इंडियन इन्‍वेस्‍टर्स का प्‍यार IT सेक्‍टर के लिए अभी भी बरकरार, दोगुना रिटर्न पाकर हो रहे हैं मालामाल

यह भी पढ़ें- बाजार में आएंगे दो और बड़े IPO,L&T टेक्‍नोलॉजी और ICICI प्रूडेंशियल ने की तैयारी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement