नई दिल्ली: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने शनिवार को कहा कि 31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 346 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल कंपनी का चौथी तिमाही मुनाफा 282 करोड़ रुपये रहा था। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के जारी वक्तव्य में यह जानकारी देते हुये कहा गया है कि जनवरी से मार्च 2021 की तिमाही में कंपनी की सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय (जीडीपीआई) 3,478 करोड़ रुपये रही है जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 3,181 करोड़ रुपये रही थी।
पूरे वित्त वर्ष 2020- 21 की यदि बात की जाये तो इस दौरान कंपनी का कर भुगतान बाद मुनाफा यानी शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 23.4 प्रतिशत बढ़कर 1,473 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल यह 1,194 करोड़ रुपये रहा था। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की जीडीपीआई 14,003 करोड़ रुपये रही है जो कि 2019- 20 में 13,313 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिये अपने शेयरधारकों को 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर चार रुपये प्रति शेयर यानी 40 प्रतिशत की दर से अंतिम लाभांश देने की घोषणा की है।