Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ICICI लोम्बार्ड का चौथी तिमाही मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 346 करोड़ रुपए

ICICI लोम्बार्ड का चौथी तिमाही मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 346 करोड़ रुपए

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने शनिवार को कहा कि 31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 346 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 17, 2021 22:13 IST
ICICI लोम्बार्ड का चौथी तिमाही मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 346 करोड़ रुपए- India TV Paisa
Photo:FILE

ICICI लोम्बार्ड का चौथी तिमाही मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 346 करोड़ रुपए

नई दिल्ली: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने शनिवार को कहा कि 31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 346 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल कंपनी का चौथी तिमाही मुनाफा 282 करोड़ रुपये रहा था। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के जारी वक्तव्य में यह जानकारी देते हुये कहा गया है कि जनवरी से मार्च 2021 की तिमाही में कंपनी की सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय (जीडीपीआई) 3,478 करोड़ रुपये रही है जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 3,181 करोड़ रुपये रही थी। 

पूरे वित्त वर्ष 2020- 21 की यदि बात की जाये तो इस दौरान कंपनी का कर भुगतान बाद मुनाफा यानी शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 23.4 प्रतिशत बढ़कर 1,473 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल यह 1,194 करोड़ रुपये रहा था। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की जीडीपीआई 14,003 करोड़ रुपये रही है जो कि 2019- 20 में 13,313 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिये अपने शेयरधारकों को 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर चार रुपये प्रति शेयर यानी 40 प्रतिशत की दर से अंतिम लाभांश देने की घोषणा की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement