Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q3 Results Roundup: ICICI बैंक और एयरटेल का शुद्ध मुनाफा घटा, मारुति का लाभ 27 फीसदी बढ़ा

Q3 Results Roundup: ICICI बैंक और एयरटेल का शुद्ध मुनाफा घटा, मारुति का लाभ 27 फीसदी बढ़ा

देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्‍टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक का चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 4.3 फीसदी घटकर 3,122 करोड़ रुपए रहा है।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 29, 2016 16:02 IST
Q3 Results Roundup: ICICI बैंक और एयरटेल का शुद्ध मुनाफा घटा, मारुति का लाभ 27 फीसदी बढ़ा
Q3 Results Roundup: ICICI बैंक और एयरटेल का शुद्ध मुनाफा घटा, मारुति का लाभ 27 फीसदी बढ़ा

नई दिल्‍ली। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्‍टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक का चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्‍टूबर-दिसंबर) में नेट प्रॉफि‍ट 4.3 फीसदी घटकर 3,122 करोड़ रुपए रहा है। बैंक ने कहा है कि एनपीए बढ़ने से बैंक के तिमाही प्रॉफि‍ट पर दबाव आया है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफि‍ट 3265.32 करोड़ रुपए था।

स्‍टैंडअलोन आधार पर अक्‍टूबर-दिसंबर 2015 तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफि‍ट 4 फीसदी बढ़कर 3018 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 2889 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन अवधि के दौरान स्‍टैंडअलोन टोटल इनकम 17,562.95 करोड़ रुपए रही है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 15,526.88 करोड़ रुपए थी। कंसोलीडेटेड आधार पर बैंक की टोटल इनकम इस अवधि में बढ़कर 25,585.14 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 23,053.82 करोड़ रुपए थी। 31 दिसंबर तक बैंक का ग्रॉस एनपीए ग्रॉस एडवांस की तुलना में बढ़कर 4.72 फीसदी हो गया, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि में 3.40 फीसदी था। बैंक का नेट एनपीए भी बढ़कर 2.28 फीसदी हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.90 फीसदी था। नेट एनपीए का मूल्‍य 31 दिसंबर 2015 तक बढ़कर 10,014 करोड़ रुपए हो गया, जो सितंबर 2015 में 6828 करोड़ रुपए था।

भारती एयरटेल का मुनाफा 22 फीसदी घटा

देश के सबसे बड़े प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल को चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1117 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में हुए शुद्ध लाभ से 22 फीसदी कम है। हालांकि कंपनी का रेवेन्‍यू इस तिमाही में 4 फीसदी बढ़कर 24,066 करोड़ रुपए रहा है, जो अक्‍टूबर-दिसंबर 2014 तिमाही में 23,217 करोड़ रुपए था।

यह भी पढ़ें

Best Data Plans: 4G पर इस साल छिड़ेगी प्राइस वॉर, जानिए कौन सी कंपनी कितने पैसों में दे रही है सर्विस

मारुति सुजुकी का लाभ 27 फीसदी बढ़ा

देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार मैन्‍यूफैक्‍चरर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा वित्‍त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में 27 फीसदी उछलकर 1019 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में 802 करोड़ रुपए था। इस तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 14,768 करोड़ रुपए की रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में 12,263 करोड़ रुपए की थी। अक्‍टूबर-दिसंबर 2015 तिमाही में कंपनी ने कुल 3,74,182 वाहनों की बिक्री की है, जबकि इस दौरान 31,187 वाहनों का निर्यात हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement