नई दिल्ली। अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फंड ट्रांस्फर करने पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के गिफ्ट वाउचर दे रहा है। ICICI बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक गिफ्ट वाउचर 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक का है अलग-अलग फंड ट्रांस्फर के साथ अलग-अलग गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है। यह ऑफर 25 जनवरी को शुरू किया गया है और 31 मार्च तक लागू है। हालांकि यह ऑफर सिर्फ विदेशों को ऑनलाइन फंड ट्रांस्फर पर ही दिया जा रहा है।
बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर उसके ग्राहक किसी भी विदेशी करेंसी में 500-1000 तक का ट्रांस्फर करते हैं तो ग्राहक को 500 रुपए का Amazon गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा, इसी तरह विदेशी करेंसी में 1000-5000 तक के ट्रांस्फर पर 1000 रुपए, 5000-10000 के ट्रांस्फर पर 2000 रुपए, 10000 से 15000 के ट्रांस्फर पर 2500 रुपए, 15000-20000 के ट्रांस्फर पर 3000 रुपए 20000-25000 के ट्रांस्फर पर 4000 रुपए और विदेशी करेंसी में अगर 25000 से ऊपर का ट्रांस्फर करते हैं तो 5000 रुपए का Amazon गिफ्ट वाउटर दिया जाएगा।
ICICI बैंक के मुताबिक इस ऑफर का भाव उठाने के लिए ग्राहक को फंड ट्रांस्फर करते समय TWGIFT कोड का इस्तेमाल करना होगा। यह लाभ नेटबैंकिंग के Money2World माध्यस से पैसे भेजने पर ही मिलेगा।