Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ICICI Bank का मुनाफा तीन गुना बढ़ा, जनवरी-मार्च में हुआ 4403 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

ICICI Bank का मुनाफा तीन गुना बढ़ा, जनवरी-मार्च में हुआ 4403 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

बैंक का कुल एनपीए या अवरुद्ध ऋण मार्च 2021 के अंत में कुल अग्रिम के मुकाबले घटकर 4.96 प्रतिशत रह गया, जो 31 मार्च 2020 को 5.53 प्रतिशत था। 

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 24, 2021 19:51 IST
ICICI Bank profit jumps 3-folds to Rs 4,403cr in Jan-Mar
Photo:FILE PHOTO

ICICI Bank profit jumps 3-folds to Rs 4,403cr in Jan-Mar

नई दिल्‍ली। आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को बताया कि जनवरी-मार्च 2021 तिमाही के दौरान उसका एकल शुद्ध लाभ तीन गुने से अधिक बढ़कर 4,403 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने इससे पिछले साल की समान तिमाही में 1,221 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय (एकल) बढ़कर 23,953 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे एक साल पहले की समान तिमाही में 23,443.66 करोड़ रुपये थी।

निजी क्षेत्र के बैंक का शुद्ध लाभ एकीकृत आधार पर मार्च तिमाही में बढ़कर 4,886 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2019-20 की अंतिम तिमाही में 1,251 करोड़ रुपये था। इस तरह एकीकृत आधार पर आय 40,121 करोड़ रुपये से बढ़कर 43,621 करोड़ रुपये हो गई। बैंक का कुल एनपीए या अवरुद्ध ऋण मार्च 2021 के अंत में कुल अग्रिम के मुकाबले घटकर 4.96 प्रतिशत रह गया, जो 31 मार्च 2020 को 5.53 प्रतिशत था। इसी तरह शुद्ध एनपीए भी 1.41 प्रतिशत से घटकर 1.14 प्रतिशत पर आ गया। आलाच्य तिमाही में बैंक को एनपीए के लिए 2883.47 करोड़ रुपये का प्रावधान करना पड़ा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इस मद पर प्रावधान 5,967.44 करोड़ रुपये का था।

महिन्द्रा फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा आठ प्रतिशत घटकर 219 करोड़ रुपये

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फाइनेंशल सर्विसेज (महिन्द्रा फाइनेंस) का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त तिमाही में आठ प्रतिशत घटकर 219 करोड़ रुपये रह गया। वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही का शुद्ध मुनाफा 239 करोड़ रुपये था। महिंद्रा फाइनेंस ने एक बयान में कहा कि उसकी एकीकृत शुद्ध आय 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान पिछले साल की समान अवधि के 3,140 करोड़ रुपये से मामूली घटकर 3,038 करोड़ रुपये रही।

एकल आधार पर, वर्ष 2021 की जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा वर्ष दर वर्ष 32 प्रतिशत घटकर 150 करोड़ रुपये रहा, जबकि आय 1.4 प्रतिशत घटकर 2,638 करोड़ रुपये रह गयी। पूरे वित्तवर्ष 2021 में, कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 28 प्रतिशत घटकर 780 करोड़ रुपये रहा और आय एक प्रतिशत घटकर 12,171 करोड़ रुपये रही। महिंद्रा फाइनेंस ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 0.80 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।

पीएम मोदी ने की घोषणा, 80 करोड़ लोगों को मिलेगा 26 हजार करोड़ का फायदा

इमरान खान ने कोरोन संकट से जूझ रहे भारत के लिए कही ये बात...

इन देशों ने भारत से आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध...

चारों तरफ से आ रही बुरी खबरों के बीच आई हफ्ते की पहली अच्‍छी खबर...

SBI कोरोना के बीच लेकर आया ग्राहकों के लिए खुशखबरी...

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement