Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आईसीआईसीआई बैंक के कर्ज पर EMI में राहत, MCLR में कटौती का ऐलान

आईसीआईसीआई बैंक के कर्ज पर EMI में राहत, MCLR में कटौती का ऐलान

एक साल की MCLR कटौती के बाद 7.45 फीसदी हुई

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 03, 2020 18:09 IST
icici bank cuts MCLR rates
Photo:FILE

icici bank cuts MCLR rates

नई दिल्ली। देश के दूसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को कर्ज दरों में राहत दी है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड कर्ज दरों (Marginal cost of funds based lending rate –MCLR) में सभी अवधि के लिए 10 बेस अंकों की कटौती की है। कटौती के बाद MCLR पर आधारित सभी कर्जों पर ईएमआई में राहत मिलेगी।

नई दरें पहली अगस्त से लागू हो गई हैं। कटौती के बाद बैंक की एक साल के लिए MCLR घटकर 7.45 फीसदी के स्तर पर आ गई हैं। ग्राहकों के लिए एक साल की MCLR दरें में बदलाव इसलिए अहम होता है क्योंकि बैंक अधिकांश लंबी अवधि के कर्ज जैसे होम लोन की दरों को एक साल की MCLR पर आधारित रखते हैं। इसके अलावा कटौती के बाद एक महीने की MCLR 7.2 फीसदी, 3 महीने के लिए 7.25 फीसदी, 6 महीने के लिए 7.4 फीसदी हो गई है।  

पिछले एक महीने के दौरान कई बैंक अपनी MCLR में कटौती कर चुके हैं। इसमें एसबीआई , एचडीएफसी बैंक और यूनियन बैंक शामिल हैं। पिछले महीने जुलाई के दूसरे हफ्ते में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने में छोटी अवधि के लिए एमसीएलआर में 5 से 10 बेस प्वाइंट की कटौती की थी। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक ने MCLR में 20 बेस प्वाइंट की कटौती की थी। कटौती के बाद एक साल के लिए MCLR घटकर 7.45 फीसदी हो गई। वहीं यूनियन बैंक ने भी पिछले महीने MCLR में 20 बेस प्वाइंट की कटौती की थी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement