Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ICICI Bank ने QIP से जुटाए 15,000 करोड़ रुपए, निवेशकों को 358 रुपए मूल्‍य पर जारी किए 41.89 करोड़ शेयर

ICICI Bank ने QIP से जुटाए 15,000 करोड़ रुपए, निवेशकों को 358 रुपए मूल्‍य पर जारी किए 41.89 करोड़ शेयर

इस हफ्ते की शुरुआत में बैंक ने क्‍यूआईपी के लिए 351.36 रुपए प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 15, 2020 17:24 IST
ICICI Bank closes QIP; garners Rs 15,000 cr from share sale- India TV Paisa
Photo:BUSINESS INSIDER INDIA

ICICI Bank closes QIP; garners Rs 15,000 cr from share sale

नई दिल्‍ली। देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को बताया कि उसने अपने क्‍वालीफाइड इंस्‍टीट्यूशनल प्‍लेसमेंट (क्‍यूआईपी) के तहत इक्विटी शेयरों के आबंटन का काम पूरा कर लिया है और इसके जरिये उसने 15,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इस राशि का इस्‍तेमाल बिजनेस ग्रोथ और नियामकीय पूंजी आवश्‍यकता को पूरा करने में किया जाएगा। बैंक ने एक बयान में बताया कि निवेशकों को 358 रुपए प्रति शेयर के भाव पर कुल 41.89 करोड़ इक्विटी शेयरों का आबंटन किया गया है।

इस हफ्ते की शुरुआत में बैंक ने क्‍यूआईपी के लिए 351.36 रुपए प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया था। यह इश्‍यू 10 अगस्‍त को खुला था और 14 अगस्‍त को बंद हुआ। शेयर बिक्री के दौरान, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर ने 4.6 करोड़ शेयर खरीदे, यह कुल क्‍यूआईपी का 11.06 प्रतिशत है। अन्‍य प्रमुख निवेशकों में मोर्गन स्‍टेनली इनवेस्‍टमेंट फंड ग्‍लोबल अपॉर्च्‍यूनिटी फंड और सोसिएट जनरल ओडीआई शामिल हैं,जिन्‍होंने क्रमश:7.31 प्रतिशत और 5.55 प्रतिशत शेयरों की खरीदारी की।

इस बिक्री में वैश्‍विक के अलावा घरेलू निवेशकों ने भी काफी रुचि दिखाई। इनमें विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक, घरेलू म्‍यूचुअल फंड और बीमा कंपनियां शामिल हैं। पिछले हफ्ते एचडीएफसी बैंक ने भी क्‍यूआईपी के जरिये 14,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी राशि जुटाई है।  

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement