Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर रोज कमाती है 2.18 लाख रुपए, FY17 में मिला 7.85 करोड़ रुपए का कुल वेतन

ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर रोज कमाती है 2.18 लाख रुपए, FY17 में मिला 7.85 करोड़ रुपए का कुल वेतन

देश में प्राइवेट सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक की प्रमुख चंदा कोचर को वित्‍त वर्ष 2016-17 में कुल 7.85 करोड़ रुपए का वेतन मिला है।

Abhishek Shrivastava
Updated : May 27, 2017 12:15 IST
ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर रोज कमाती है 2.18 लाख रुपए, FY17 में मिला 7.85 करोड़ रुपए का कुल वेतन
ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर रोज कमाती है 2.18 लाख रुपए, FY17 में मिला 7.85 करोड़ रुपए का कुल वेतन

नई दिल्‍ली। देश में प्राइवेट सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक की प्रमुख चंदा कोचर को वित्‍त वर्ष 2016-17 में कुल 7.85 करोड़ रुपए का वेतन मिला है। यह इससे पिछले साल के वेतन से तकरीबन 64 प्रतिशत ज्‍यादा है।

पिछले साल उन्‍हें प्रदर्शित आधारित बोनस के रूप में 2.2 करोड़ रुपए मिले हैं, जबकि वित्‍त वर्ष 2015-16 में कमजोर वित्‍तीय नतीजों के कारण उन्‍हें कोई परफॉर्मेंस बोनस नहीं दिया गया था। 2015-16 में उनको कुल 4.79 करोड़ रुपए का वेतन मिला था, जिसमें 2.32 करोड़ रुपए उनकी बेसिक सैलरी थी। उनके कुल पारिश्रमिक में अनुलाभ के साथ ही साथ रिटायरमेंट लाभ भी शामिल हैं।

अनुलाभ में फर्निश्‍ड घर, गैस, बिजली, पानी और फर्नीचर, क्‍लब फीस, ग्रुप इंश्‍योरेंस, घर पर कार और टेलीफोन का उपयोग, रीइंबर्समेंट और लीव ट्रेवल कनसेशन, प्रोविडेंट फंड और अन्‍य जैसे प्रमुख लाभ शामिल हैं। बैंक की 2016-17 वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि चंदा कोचर की मासिक बेसिक सैलरी 1,350,000 रुपए से 2,600,000 रुपए के बीच होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement