Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मात्र 1,999 रुपए में लीजिए 5 स्‍टार होटल के मजे, त्‍योहारी सीजन में कंपनी दे रही है खास ऑफर

मात्र 1,999 रुपए में लीजिए 5 स्‍टार होटल के मजे, त्‍योहारी सीजन में कंपनी दे रही है खास ऑफर

icanstay.com दिवाली ऑफर के तहत मात्र 1999 रुपए में आपको 4/5 स्‍टार लक्‍जरी होटल में ठहरने की पेशकश कर रही है। यह ऑफर 10 अक्‍टूबर से 12 अक्‍टूबर तक के लिए है

Manish Mishra
Updated : October 12, 2017 10:49 IST
मात्र 1,999 रुपए में लीजिए 5 स्‍टार होटल के मजे, त्‍योहारी सीजन में कंपनी दे रही है खास ऑफर
मात्र 1,999 रुपए में लीजिए 5 स्‍टार होटल के मजे, त्‍योहारी सीजन में कंपनी दे रही है खास ऑफर

नई दिल्‍ली। त्‍योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही लोग छुट्टियां मनाने की तैयारी शुरू कर देते हैं। अगर आपका भी प्‍लान कुछ ऐसा ही है तो आप मात्र 1,999 रुपए में 4/5 स्‍टार लक्‍जरी होटल में ठहर सकते हैं। icanstay.com दिवाली ऑफर के तहत मात्र 1,999 रुपए में आपको 4/5 स्‍टार लक्‍जरी होटल में ठहरने की पेशकश कर रही है। यह ऑफर 10 अक्‍टूबर से 12 अक्‍टूबर तक के लिए है। आज इसकी आखिरी तारीख है। 1,999 रुपए में किसी 4/5 स्‍टार लक्‍जरी होटल की बुकिंग के लिए आपको icanstay.com वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से वाउचर की खरीदारी करनी होगी। एंड्रॉयड और iPhone यूजर्स icanstay ऐप डाउनलोड कर वाउचर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें : जियो ने फोड़ा दिवाली का धमाका, 399 रुपए के रीचार्ज पर मिल रहा है 100% कैशबैक

11 महीनों तक के लिए वैलिड सिंगल प्राइस वाउचर भारत के लग्जरी होटलों में ठहरने के लिए एक ओपन टिकट जैसा है। वाउचर अपनी 11 महीने की वैलिडिटी के दौरान कभी भी रिफंड करवाया जा सकता है। इतना ही नहीं, यदि यूजर किसी वजह से वाउचर को इसके वैलिडिटी पीरियड के दौरान इस्तेमाल नहीं कर पाता है, तो इसकी अवधि कम कीमत पर आगे बढ़ाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें : सरकार ने दिया 7.5 लाख यूनिवर्सिटी शिक्षकों को दिवाली का तोहफा, मिलेगा 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का फायदा

इस स्‍पेशल प्राइस वाउचर का इस्‍तेमाल आप 15 नवंबर 2017 से लेकर 14 अक्‍टूबर 2018 तक कर सकते हैं। इस ऑफर की घोषणा करते हुए icanstay.com के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पुनीत गुप्‍ता ने कहा कि दिवाली के अवसर पर यात्रि आने वाले महीनों के लिए बेहतर डील चाहते हैं। हमारा प्रयास है कि ट्रैवल करने वाले लोगों को बजट होटल की जगह मात्र 1,999 रुपए में लक्‍जरी होटल में ठहरने का मौका मिले।

यूजर्स icanstay के साथ जुड़े हुये सभी लग्जरी होटलों की तस्वीरें, लोकेशन, ऑफर की जाने वाली सेवाएं तथा सुविधायें वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement