नई दिल्ली। चार्टर्ड एकाउंटेंट की शीर्ष संस्था आईसीएआई टाटा समूह की कुछ कंपनियों में कथित लेखा गड़बडि़यों पर गौर कर रही है। टाटा समूह से हटाए गए उसके पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने समूह की कंपनियों में इन विसंगतियों पर चिंता जताई थी।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने दिल के मरीजों का रखा ख्याल, कोरोनरी स्टेंट की कीमतें 85 फीसदी तक घटाईं
टाटा समूह के साथ यूएसएल के लेखा मुद्दों पर भी गौर कर रहा है आईसीएआई
- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) इसके साथ ही यूनाइटेड स्पि्रट्स लिमिटेड (यूएसएल) के भी लेखा से जुड़े मुद्दों को भी देख रहा है।
- आईसीएआई के अध्यक्ष नीलेश एस. विकमसे ने कहा, हमने वित्तीय रिपोर्टिंग समीक्षा बोर्ड (एफआरआरबी) से कहा है कि वह लेखा मामलों से जुड़े मुद्दों को देखे और पता लगाये कि क्या इसमें कोई गड़बड़ी है।
- विकमसे को 12 फरवरी को आईसीएआई का अध्यक्ष चुना गया।
- उनसे पूछा गया था कि क्या उनका संस्थान टाटा समूह की कुछ कंपनियों में कथित लेखा गड़बडि़यों की जांच पड़ताल कर रहा है।
- उनसे जब पूछा गया कि क्या संस्थान ने शुरुआती तौर पर गौर किया है तो उन्होंने हां में जवाब दिया।
विकमसे ने कहा
साइरस मिस्त्री के पत्र में लेखा से जुड़े जिन मुद्दों को उठाया गया है मैं कह सकता हूं कि उन पर गौर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :दक्षिण अफ्रीका में टाटा के नियोटेल को खरीदेगी लिक्विड टेलीकॉम, नेटवर्क का करेगी विस्तार
पिछले साल अक्टूबर में टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाये जाने के बाद साइरस मिस्त्री ने कंपनी के निदेशक मंडल, नियामक और सेबी को लिखे पत्र में कंपनी संचालन सहित समूह की कुछ कंपनियों में अनियिमितताओं के बारे में मुद्दों को उठाया था।