Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IBM ने की एक और बड़ी शॉपिंग, 200 करोड़ में खरीदी अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी टर्बोनोमिक

IBM ने की एक और बड़ी शॉपिंग, 200 करोड़ में खरीदी अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी टर्बोनोमिक

दिग्गज तकनीकि कंपनी आईबीएम ने अमेरिका स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी टर्बोनोमिक का अधिग्रहण कर लिया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 30, 2021 12:32 IST
IBM ने की एक और बड़ी...
Photo:FILE

IBM ने की एक और बड़ी शॉपिंग, 200 करोड़ में खरीदी अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी टर्बोनोमिक

नई दिल्ली। दिग्गज तकनीकि कंपनी आईबीएम ने अमेरिका स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी टर्बोनोमिक का अधिग्रहण कर लिया। मीडिया र्पिोटों के मुताबिक, यह सौदा दो सौ करोड़ डॉलर में तय हुआ है। टर्बोनोमिक के अधिग्रहण के साथ आईबीएम मैनेजिंग परफॉर्मेंस से जुड़ी उच्च लागतों को दूर करने में कंपनियों की मदद करेगा और साथ ही एक जटिल हाइब्रिड क्लाउड एंवायरनमेंट का तेजी से प्रसार कर कई अनुप्रयोगों की उपलब्धता को बढ़ाएगा।

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

आईबीएम क्लाउड और डेटा प्लेटफॉर्म के परिष्ठ उपाध्यक्ष रॉब थॉमस ने कहा, "एक हाइब्रिड क्लाउड और एआई कंपनी के तौर पर अपने भविष्य को आकार देने की दिशा में आईबीएम निरंतर कार्यरत है।"

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

उन्होंने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा, "टर्बोनोमिक का अधिग्रहण इस बात का उदाहरण है कि इस रणनीति को आगे बढ़ाने की दिशा में हम किस तरह से निवेश कर रहे हैं। यह हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही इससे कस्टमर्स को इस बात की सुनिश्चितता मिलती है कि वे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के सबसे अनोखे रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।

पढ़ें- बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें

पढ़ें-  भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement