Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत-अमेरिकी व्यापार संगठन IACC ने कहा-वीजा मामले पर PM मोदी को शीघ्र करनी चाहिए अमेरिका यात्रा

भारत-अमेरिकी व्यापार संगठन IACC ने कहा-वीजा मामले पर PM मोदी को शीघ्र करनी चाहिए अमेरिका यात्रा

IACC ने वीजा नियमों को कड़ा करने से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत को लेकर PM मोदी की जल्दी अमेरिकी यात्रा का समर्थन किया है।

Ankit Tyagi
Published : March 28, 2017 13:31 IST
भारत-अमेरिकी व्यापार संगठन IACC ने कहा-वीजा मामले पर PM मोदी को शीघ्र करनी चाहिए अमेरिका यात्रा
भारत-अमेरिकी व्यापार संगठन IACC ने कहा-वीजा मामले पर PM मोदी को शीघ्र करनी चाहिए अमेरिका यात्रा

नई दिल्ली। भारत-अमेरिकी व्यापार संगठन IACC ने वीजा नियमों को कड़ा करने से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जल्दी अमेरिकी यात्रा का समर्थन किया है। वीजा नियमों को कड़ा किये जाने से 100 अरब डालर की भारतीय प्रौद्योगिकी उद्योग पर प्रभाव पड़ने की आशंका है।

इंडो-अमेरिकन चैंबर आफ कामर्स (IACC ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन वी श्रीनिवास ने कहा

भारत और अमेरिका के लिये भारतीय कुशल कामगारों को एच-1बी वीजा दिये जाने से अमेरिका में रोजगार की कमी को लेकर विभिन्न तबकों में जतायी जा रही चिंता को दूर करने का उपयुक्त समय है।

यह भी पढ़े: H1B और L1 वीजा में बदलाव के लिए अमेरिकी संसद में पेश हुआ एक और बिल

भारतीय उद्योग हो रहा है प्रभावित

  • उन्होंने कहा, अमेरिका में जारी रिपोर्ट के अनुसार वीजा नियमों को और कड़ा किया जा सकता है। अमेरिका के प्राथमिकता के आधार पर एच-1बी वीजा का प्रसंस्करण निलंबित किये जाने से भारतीय उद्योग प्रभावित हो रहा है।

यह भी पढ़े: H1B वीजा नियमों पर भारतीय कंपनियों को मिल सकती है राहत, अमेरिका ने दिया भरोसा

PM मोदी को करनी चाहिए राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत 

  • श्रीनिवास ने कहा, अब जब और कड़े उपाय किये जाने की आशंका है, ऐसे में इस प्रकार के जटिल मुद्दों के सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान के लिये उच्च स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच बातचीत की आवश्यकता होगी।
  • उन्होंने अमेरिकी चैंबर आफ कामर्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए इस विचार को खारिज किया कि एच-1बी वीजाधारक अमेरिकी कर्मचारियों का स्थान ले रहे हैं।

यह भी पढ़े:भारतीय कंपनियों को H-1B वीजा के लिए करना होगा 4,000 डॉलर का अतिरिक्त भुगतान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement