Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. करदाताओं को 2020-21 में 2.62 लाख करोड़ रुपए से अधिक का रिफंड किया गया

करदाताओं को 2020-21 में 2.62 लाख करोड़ रुपए से अधिक का रिफंड किया गया

आयकर विभाग ने 2020-21 में 2.38 करोड़ से अधिक करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि रिफंड की। इसमें व्यक्तिगत आयकर मद में 2.34 करोड़ करदाताओं को 87,749 करोड़ रुपये जबकि कंपनी कर मद में 3.46 लाख मामलों में 1.74 लाख करोड़ रुपये वापस किये गये।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 01, 2021 19:57 IST
करदाताओं को 2020-21 में 2.62 लाख करोड़ रुपए से अधिक का रिफंड किया गया
Photo:FILE

करदाताओं को 2020-21 में 2.62 लाख करोड़ रुपए से अधिक का रिफंड किया गया

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने 2020-21 में 2.38 करोड़ से अधिक करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि रिफंड की। इसमें व्यक्तिगत आयकर मद में 2.34 करोड़ करदाताओं को 87,749 करोड़ रुपये जबकि कंपनी कर मद में 3.46 लाख मामलों में 1.74 लाख करोड़ रुपये वापस किये गये। आयकर विभाग ने एक बयान में कहा कि 2020-21 में कर वापसी में लगभग 43.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बयान के अनुसार, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 के दौरान 2.38 करोड़ से अधिक करदाताओं के 2.62 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वापस किये हैं।’’ इससे पूर्व 2019-20 में कुल 1.83 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड किया गया था। बयान के अनुसार सरकार ने महामारी के आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिये कई कदम उठाये। इसी के अनुरूप सीबीडीटी ने तेजी से कर रिफंड जारी किए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement