नई दिल्ली। आयकर विभाग इस महीने के आखिर तक छोटे करदाताओं को लगभग 1,148 करोड़ रुपए मूल्य के 64,000 रिफंड जारी करेगा। उल्लेखनीय है कि सरकार ने आयकर विभाग से करदाताओं के रिफंड संबंधी उचित दावों पर त्वरित ध्यान देने को कहा है। विभाग उक्त कदम इन्हीं निर्देशों के तहत उठा रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कर अधिकारियों से कहा है कि वे 31 जनवरी तक 64,938 लंबित मामलों में कुल मिलाकर 1,148.14 करोड़ रपये राशि के रिफंड जारी करें।
आंकड़ों के अनुसार ये रिफंड छोटे करदाताओं के हैं जहां किसी एक मामले में रिफंड राशि 5,000 रुपए से कम है। ये रिफंड आकलन वर्ष 2013-14 और 2014-15 के लिए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सीबीडीटी चेयरमैन ए के जैन द्वारा हाल ही में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अखिल भारतीय सम्मेलन करने के बाद उक्त निर्देश जारी किए गए हैं। बकाया रिफंड एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिस पर चर्चा हुई और बोर्ड ने निर्देश दिया है कि छोटे यानी कम राशि वाले रिफंड हर हालत में 31 जनवरी तक जारी कर दिए जाएं।
एक अधिकारी ने कहा कि सीबीडीटी समय सीमा के बाद अगले कुछ दिन में हालात की समीक्षा करेगा और अगर उक्त श्रेणी में कोई रिफंड नहीं किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक 7 सितंबर 2015 तक विभाग को इलेक्ट्रॉनिक रूप से भरे गए 2.06 करोड़ रिटर्न प्राप्त हुए हैं। यह पिछले साल ऑनलाइन भरे गए 1.63 करोड़ रिटर्न के मुकाबले 26.12 फीसदी अधिक है।