Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Good Run in ‘Bad Time’: "मैं भगोड़ा नहीं, इंटरनेशनल बिजनेसमैन हूं": विजय माल्या

Good Run in ‘Bad Time’: "मैं भगोड़ा नहीं, इंटरनेशनल बिजनेसमैन हूं": विजय माल्या

विजय माल्या ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा, “मैं भगोड़ा नहीं हूं, एक इंटरनेशनल बिजनेसमैन हूं”। मैं अक्सर ही भारत से दूसरे देशों को जाता रहा हूं।

Abhishek Shrivastava
Updated : March 11, 2016 14:03 IST
Good Run in ‘Bad Time’: “मैं भगोड़ा नहीं, इंटरनेशनल बिजनेसमैन हूं”: विजय माल्या
Good Run in ‘Bad Time’: “मैं भगोड़ा नहीं, इंटरनेशनल बिजनेसमैन हूं”: विजय माल्या

नई दिल्ली। बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस के चेयरमैन विजय माल्या ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा, “मैं भगोड़ा नहीं, एक इंटरनेशनल बिजनेसमैन हूं”। मैं अक्सर ही भारत से दूसरे देशों को जाता रहा हूं। न तो मैं भारत से भागा हूं और न ही भगोड़ा हूं। यह बकवास है। गौरतलब है कि भारत में करीब 17 बैंक 9,000 करोड़ रुपए का लोन रिकवर करने के लिए माल्या को ढूंढ रहे हैं। यह लोन माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस के लिए लिया था।

देश के कानून का सम्मान करता हूं: माल्या विजय माल्या ने एक और ट्वीट में कहा एक सांसद के तौर पर मैं देश के कानून का सम्मान करता हूं और इसका पालन करूंगा। हमारी न्यायिक व्यवस्था काफी सम्मानित है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक माल्या 2 मार्च को भारत से लंदन के लिए निकले थे। वहीं, सूत्रों ने बताया, ‘यह फ्लाइट दिल्ली से दोपहर में 1.30 बजे जाती है। दिल्ली से लंदन के बीच यह जेट एयरवेज की इकलौती सीधी फ्लाइट है। माल्या ने 11 बैग्स के साथ फ्लाइट के लिए चेक-इन किया था।’

यह भी पढ़ें: Catch me if you can: कर्ज चुकाए बिना विजय माल्‍या ने छोड़ा देश, बैंक करते रहे कोर्ट के फैसले का इंतजार तस्‍वीरों में देखिए विजय माल्‍या की कहानी

Vijay Mallya

8 (5)  IndiaTV Paisa

12 (1)  IndiaTV Paisa

10 (4) IndiaTV Paisa

5 (14) IndiaTV Paisa

7 (5)  IndiaTV Paisa

13 (1)IndiaTV Paisa

4 (19)IndiaTV Paisa

1 (32)  IndiaTV Paisa

SBI समेत 17 बैंकों का करीब 900 रुपए कर्ज

विजय माल्या के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत 17 बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपए बकाया है। इसी बकाया राशि को वसूलने के लिए बैंक ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल किंगफिशर एयरलाइंस बंद होने के बाद विजय माल्या बैंकों कर्ज चुकाने में नाकामयाब रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement